Wednesday 12 December 2012


राजनीति और देश

(By:Ambrish Rai)

आज की आधुनिक राजनीति जहाँ एक ओर एफ. डी. आइ. के मुद्दे को अपना विशेष बनाकर उसपे चर्चा कर रही है वहीं देश का आम आदमी यह सोच रहा है की यह हो क्या रहा है.
वहीं मध्यम वर्ग यह सोच के चिंता में है की पैसे खर्च करने के लिए एक और आधुनिक जगह का आगाज़ हो रहा है.
                         
वालमार्ट के भारत में आने की अनुमति के बाद पहले से ही भारतीय रीटेल में प्रमुख बिग बाज़ार भी काफ़ी चिंता में है की ऐसा क्या किया जाए जिससे हमारी लोकप्रियता बनी रहे.
वहीं बिग बाज़ार यह भी सोच रहा है की वालमार्ट के आने के बाद कहीं हमें भी अपने कर्मचारियों को हटाना ना पड़े.
देखना यह होगा की क्या जो सरकार यह सोच रही है की वालमार्ट के आने से रोज़गार बढ़ेगा, कहीं इसी की वजह से उसे फिर से रोज़गार के अवसर प्रदान ना करने पड़ जायें.

No comments:

Post a Comment