Monday 10 February 2014

बिशन सिंह बेदी ने किया द्वितीय साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

बिशन सिंह बेदी ने किया द्वितीय साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेह सिंह टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

 सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रो की शहादत की स्मृति में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज द्वारा द्वितीय साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फ़तेह सिंह टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन फिरकी के जादूगर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी द्वारा किया गया l दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी.के., सरदार रविंदर एस खुराना, पद्मश्री डॉ रवि चतुर्वेदी प्रतियोगिता के उद्घाटन  में विशेष अतिथि रहे l खालसा कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ जसविंदर सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय दोनों टीमों के खिलाडियों से करवाया गया l प्रतियोगिता के उद्घाटन में ‘पूल ए’ के मैच में मेजबान खालसा क्लब ने क्रिक टैलेंट क्लब को 115 रनों के भारी अंतर  से परास्त कर  शानदार  आगाज़ किया lक्रिक टैलेंट क्लब के कप्तान मुदस्सर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया l मेजबान खालसा क्लब के आकाश यादव और लोकेश  शर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन क्रिक टैलेंट क्लब के मोहम्मद आमीर ने लोकेश को 11 रन पर आउट कर खालसा को पहला झटका दिया l लोकेश की  जगह खेलने आये मिलिंद ने खालसा के लिए 56 रनों का  सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया lमेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा l क्रिक टैलेंट क्लब के मुहम्मद आमिर और वकास ने पारी की शुरुआत की पर खालसा के तेज गेदबाज़ सतेंदर ने चौथे ओवर की दो गेंदों पर लगातार 2 विकेट झटके lफिर क्रिक टैलेंट क्लब की पारी लड़खड़ा गयी और 15 ओवरों में 68 रनों पर ही सिमट कर रह गयी lखालसा क्लब के मिलिंद मैन ऑफ़ दी मैच रहे l

पूल बी का एक  अन्य  मैच विद्या जैन क्रिकेट अकादेमी  और स्वामी श्रद्धानंद क्लब के मध्य खेला गया जिसे स्वामी श्रद्धानंद क्लब ने 7 विकेट से जीत लिया l स्वामी श्रद्धानंद क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l विद्या जैन क्रिकेट अकादेमी 17.5 ओवर में 92/9 रन बनाकर आउट हुई lइस आसान से लक्ष्य को स्वामी श्रद्धानंद क्लब मात्र 13 ओवर में ही प्राप्त कर
लिया l स्वामी श्रद्धानंद क्लब के जितेश सिरोहा ने 27 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है l जितेश सिरोहा मैन ऑफ़ दी मैच रहे l



Tuesday 4 February 2014


रिक्की ने मारी बाज़ी 



2 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुई एक्स वार्रिओर रेस में रिक्की ने अपना खाता खोला,रिक्की ने 23 मिनट में रेस को ख़तम किया।एक्स वार्रिओर रेस में हुई शामिल हार्ले दविडसन कंपनी ने (14000 रु ) कि जैकेट देकर रिक्की को सम्मानित किया ,रिक्की मार्शलाट के खिलाडी रह चुके है। इस रेस में 1200 खिलाड़ियो ने भाग लिया,इस रेस को कमांडो रेस भी कही जाती है,इस रेस को अंज़ाम देने के लिए तियागराज काम्प्लेक्स  में खिलाड़ियो को प्रशिक्षित किया जाता रहा है तियाग राज में हर रविवार मिड्ये कैंप लगाये जाते है और एक्स वार्रिओर दिल्ली के हर क्षेत्र में अपना इवेंट करते है ,हाल में ही संजय वैन (मैहरोली) में हुए इवेंट में लोगो ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया। 

इस रेस में आये 50 से 60 वोलियंटर्स ने अपनी अहम् भूमिका निभाई और इस रेस के अहम् लोग अमर और मयंक जो कि इस ऑर्गनाइजर है,एक्स वार्रिओर कि कंपनी (स्पोर्ट्स 365) मार्च में  अपना अगला कदम रखेगी।    

  
)