Wednesday 24 December 2014

The 14th Indian Science Communication Congress (ISCC-2014) "Communication Strategies for Science Governance"

PRELIMINARY PROGRAMME*
DECEMBER 25 THURSDAY
02:30–06:00 PM ARRIVAL OF DELEGATES/ REGISTRATION/ INTERACTION
07:00–09:00 PM RECEPTION/ NETWORKING/ DINNER
DECEMBER 26 FRIDAY
09:00-10:00 AM REGISTRATION/ INTERACTION
10:00-11:30 AM INAUGURAL FUNCTION
11:30-12:00 Noon TEA/ COFFEE
12.00-01:30 PM EXHIBITION
01:30-02:30 PM LUNCH
02:30-04:00 PM SCIENTIFIC SESSION I
Science for People
04:00–04:30 PM TEA/ COFFEE
04:30–06:00 PM SCIENTIFIC SESSION II
Science for Policymakers
07:00-09:00 PM NETWORKING/ CONFERENCE DINNER
DECEMBER 27 SATURDAY
09:00-10:00 AM REGISTRATION/ INTERACTION
10:00–11:30 AM SCIENTIFIC SESSION III
 Institutional Strategies
11:30–12:00 Noon TEA/ COFFEE
12:00–01:30 PM SCIENTIFIC SESSION IV
Policy Issues
01:30–02.30 PM LUNCH
02:30–04:00 PM SCIENTIFIC SESSION V
Scientists as Communicators
04:00–04:30 PM TEA/ COFFEE
04:30–06:00 PM SCIENTIFIC SESSION FOR YOUNG SCHOLARS
07:00-09:00 PM NETWORKING/ DINNER
DECEMBER 28 SUNDAY
09:00-10:00 AM POSTER SESSION
10:00-11:30 AM SPLIT GROUP DISCUSSION
11:30-12:00 Noon TEA/ COFFEE
12:00-01:30 PM PANEL DISCUSSION/ CONCLUSIONS
01:30-02:30 PM LUNCH
02:30-04:00 PM VALEDICTORY FUNCTION
04:00–04:30 PM TEA/ COFFEE
04:30–06:00 PM ISWA AGM (ISWA Members Only)
07:00-09:00 PM NETWORKING/ DINNER 

Saturday 20 December 2014

last call for presentation ...alert for Yasser,Saurabh,Ishant,Hemnarayan,Gurpratap Singh,Aminder,Gajendra

last call for  presentation ...alert for Yasser,Saurabh,Ishant,Hemnarayan,Gurpratap Singh,Aminder,Gajendra.
 24th December 2014 will be the last day for presentation.

Friday 19 December 2014

presentation

let me know who  want to give presentation.It is must to inform me by tomorrowi.e. 20/12/14 otherwise it is done from my side.

Tuesday 16 December 2014

Final presentation is on 19th Dec. Reporting Time:11:45 am.

Final presentation is on 19th Dec. Presentation starts at 12pm noon. Kindly check the compatibility of your PPT.

Thursday 11 December 2014

155 रुपये में पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर बेचेगी सरकार


 सरकारी तेल कंपनियों ने पांच किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी के साथ बेचना शुरू कर दिया है. अभी तक आपको घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो वजन का सिलेंडर ही मिलता था.
 
लगातार कच्चे तेल के दामों में कमी और तेल कंपनियों की वित्तीय हालत में सुधार से अब सरकार आपको फयदा पहुंचाने की योजना बना रही है.

अभी तक आप साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर ही ले सकते थे,  लेकिन सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब आप 5 किलो का सिलेंडर भी सब्सिडी वाली कीमतों पर ले सकते हैं. दिल्ली में इस पांच किलो सिलेंडर की कीमत 155 रुपये तय की गई है. इस बात की जानकारी पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए दी.

मंत्री के अनुसार एक कस्टमर को एक वर्ष में पांच किलोग्राम क्षमता के 34 सिलिंडर तक दिए जा रहे हैं और इस सीमा के बाद उन्हें बिना सब्सिडी वाले रेट पर सिलेंडर खरीदना होगा. 

इन पांच किलो के सिलेंडर को आप एलपीजी डीलरों के साथ साथ चुनिंदा पेट्रोल पंप से भी खरीद सकते हैं. पहली बार सिलेंडर लेने पर आपको सिलेंडर की कीमत भी देनी होगी. इसके बाद आप सिलेंडर के बदले सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं.

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इससे उन लोगों को फायदा होगा जो अकेले रहते हैं और उनके पास सिलेंडर लेने का कनेक्शन नहीं है. ऐसे लोग मार्केट से 351 रुपए में पांच किलो का सिलेंडर खरीद सकते हैं. 

Todayz class will start at 1 .Mayank sir and Arjun sir will take classes


मिशेल जॉनसन के बाउंसर से बाल-बाल बचे कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को लंच से ठीक पहले मैदान पर एक हादसा होने से बच गया. विराट कोहली जब बैटिंग करने मैदान पर उतरे तो उन्हें जॉनसन की गेंद का सामना करना था. जॉनसन ने जैसे ही पहली गेंद पर बाउंसर विराट के लिए डाली तो वह कोहली के हेलमेट पर जाकर लगी लेकिन कोहली बाल-बाल बच गए.
आपको बता दें कि मुरली विजय के आउट होने के बाद विकेट पर चेतेश्वर पुजारा का साथ देने आए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल जॉनसन का सामना करना था जहां पर जॉनसन ने पहली ही गेंद पर बाउंसर के साथ कोहली का स्वागत किया जो कि गेंद कोहली को छकाते हुए उनके हेलमेट से टकराई. इससे कोहली सहम गए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भागकर कोहली के पास पहुंचे, जॉनसन काफी घबराए हुए थे लेकिन जब उन्होंने देखा कि गेंद ने कोहली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है तो उन्होंने राहत की सांस ली.
इसके बाद कप्तान माइकल क्लार्क ने जॉनसन की पीठ थपथपाई क्योंकि वह भारतीय कप्तान पर दबाव बनाने के लिए अपने गेंदबाज को बधाई देना चाहते थे लेकिन क्लार्क को बाउंसर से होनेवाले खतरे का भी पूरा आभास था जिसका कारण यह था कि कुछ दिन पहले ही क्लार्क ने बाउंसर के कारण ही अपना एक अच्छा साथी खो दिया था.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट बल्लेबाज फिलिप ह्यूज 25 नवम्बर को एक घरेलू मैच के दौरान बाउंसर सिर पर लगने के कारण चोटिल हो गए थे जिसके बाद अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन 27 नवम्बर को उन्होंने दम तोड़ दिया था. 

IPL Spot Fixing: मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट में धोनी का भी नाम!

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के लिए बनी मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट में 'इंडिविजुअल नंबर 2' का जिक्र किया गया है जो कि और कोई नहीं कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हैं. गौरतलब है कि 5000 पन्नों की मुद्गल कमिटी की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. खबरों के अनुसार जस्टिस मुकुल मुद्गल की तरफ से अपॉइंट किए गए जांचकर्ता बीबी मिश्रा की चार महीने लंबी चली जांच की रिपोर्ट से यह पता चला है कि गुरुनाथ मयप्पन धोनी के कमरे में सीधी पहुंच रखनेवाला व्यक्ति था.
आपको बता दें कि धोनी बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की पाबंदियों की वजह से हर रोज सभी लोगों से उस होटल के बिजनेस सेंटर में मिलते थे जहां पर पूरी टीम ठहरी हुई थी. इसमें जांचकर्ताओं ने पाया है कि मयप्पन धोनी के कमरे तक सीधी पहुंच रखते थे और वह रोजाना आईपीएल-6 के मैचों के दौरान धोनी से सीधे संपर्क में होते थे.
वहीं कई टीम अधिकारी, खिलाड़ी और होटल स्टाफ से पूछताछ करने के बाद जांचकर्ता इस फैसले पर पहुंचे हैं कि मयप्पन की धोनी के कमरे तक सीधी पहुंच सिर्फ इसी वजह से थी क्योंकि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक के तौर पर सभी से मिलवाया गया था.
वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में श्रीनिवासन के वकील ने यह दलील दी थी कि मयप्पन को सट्‌टेबाजी में बड़ा नुकसान हुआ है. वकील के अनुसार अगर मयप्पन के पास अंदर की खबर होती तो उन्हें नुकसान नहीं होता लेकिन मुदगल कमिटी के लिए जांच करनेवाले मिश्रा की रिपोर्ट में पता चला है कि धोनी और मयप्पन रोजाना दो से तीन बार मुलाकात करते थे.
इस मामले में भले ही मुद्गल कमिटी ने यह पाया हो कि मयप्पन वास्तव में चेन्नई सुपर किंग टीम (सीएसके) के अधिकारी थे और सट्‌टेबाजी में शामिल थे लेकिन वहीं श्रीनिवासन और सीएसके टीम ने जोर देकर कहा था कि मयप्पन का टीम के मामलों से कोई मतलब नहीं था और उन्हें टीम स्ट्रैटिजी की भी कोई जानकारी नहीं थी.

आखिरकार Boxer सरिता ने स्वीकार किया कांस्य पदक !

आखिराकर भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी ने पहले नकारने के बाद इंचियोन एशियाई खेलों का कांस्य पदक स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि सरिता ने इंचियोन में विवादास्पद परिस्थितियों में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पदक लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया.
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने उन्हें आइओए मुख्यालय में पदक प्रदान किया. आइओए द्वारा दिए गए बयान के अनुसार एल सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों में 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था और उन्हें नई दिल्ली में आइओए के मुख्यालय में पदक दिया गया.
गौरतलब है कि इंचियोन एशियाई खेलों में सरिता के अच्छे पंच के बावजूद रेफरी ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से उन्हें पराजित घोषित कर दिया था जिसके कारण सरिता काफी नाराज थी और रोते हुए पुरस्कार वितरण के दौरान पदक लेने से मना कर दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके पक्ष में बोलते हुए उनपर प्रतिबंध न लगाने की मांग की थी और इसी मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने खेल मंत्री सोनेवाल से भी मुलाकात की थी. 

Tuesday 9 December 2014

विजय विहार थाने को मिला नया परिसर



 दिल्ली पुलिस कमीश्नर भीम सेन बस्सी ने 25 नवम्बर को बाहरी जिला के विजय विहार थाने के नये परिसर का उद्घाटन किया। 21 करोड़ की लागत से बने इस  चार मंजिला थाने का निर्माण यूपी समाज कल्याण निर्माण विभाग ने किया । इस परिसर में हर प्रकार की हाईटेक सुविधा मौजूद होंगी।


ज्ञात हो कि पूर्व में विजय विहार थाना सुल्तान पुरी थाने के अन्र्तगत एक चौकी के रूप में कार्य कर रहा था, जिसे बाद में थाना बना दिया गया। मगर नये बने थाने को अब तक नया परिसर नहीं मिल था।
इस मौके पर दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने सामज को एक स्वच्छ पुलिस व्यवस्थ देने की बात कही  जिस में सभी नागरिक विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों,महिलाओं और बच्चों को एक सुरक्षित समाज मिल सके । इसी के साथ बस्सी ने स्कूल से ही लड़कियों को आत्म सुरक्षा के गुण सीखने को प्रेरित करने का आहवान किया। राजधानी में नार्थ-ईस्ट के छात्र पर हुए हालिए हमलों पर कहा कि इस विषय पर पूर्ण जागरूकता  फैलाने की आवश्यकता है और  नार्थ-ईस्ट लोगों को यह भरोसा दिलाना होगा की वह भी हमारे ही  समाज का एक आवश्यक हिस्सा हैं हमारे ही भाई है। पुलिस भी इन्हें पूर्ण सुरक्षित समाज देने के लिए प्रतिज्ञाबद्व है।
बाहरी जिला के उपायुक्त विक्रमजीत सिंह इस अवसर पर कमीश्नर बस्सी द्वारा शुरू किये गया ट्रूथफुल रजिस्ट्रेशन ऑफ क्राइम का जिक्र करते हुआ कहा कि हमने अब तक 19 हजार मुकद्दमें दर्ज किए गये है जो पूरी दिल्ली के मुकाबले में सबसे ज्यादा है। इस मौके पर उपायुक्त ने विजय विहार थाने के एक हमले में गश्त कर रहे शहीद हुए जवान जगवीर और घायल हुए दूसरे जवान नरेन्द्र को याद करते हुए कहा कि हमने क्षेत्र और अपने पुलिसकर्मीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह बीट गश्त जगह समूह में गश्त देना शुरू किया है। जिसमें अब 6 से 8 पुलिसकर्मी एक समूह  बनाकर गश्त देते है। उपायुक्त ने अनुसार अगर यह योजना सफल होती है तो इस योजना को आगे जारी रखा जायेगा।

पिछले दिनों दिल्ली में बिगड़े साम्प्रदायिक माहौल  के बीच क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में सहयोग देने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों और स्थानीय नेताओं की सराहना की ।
इस अवसर पर दिल्ली पुलिस कमीश्नर भीमसेन बस्सी के साथ स्पेशल कमीश्नर एडमिनिस्ट्रेशन विमला मेहरा, स्पेशल कमीश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपक मिश्रा, स्पेशल कमीश्नर विजलेन्स अमूल्य पटनायक, स्पेशल कमीश्नर हेड क्वार्टर पी कामराज , ज्वांइट कमीश्नर नार्थ रेंज रणवीर कृष्णनीया ,बाहरी जिला के उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ,बाहरी जिला की अतिरिक्त उपायुक्त श्वेता चौहान, एसीपी , विजय विहार के थानाध्यक्ष रामचन्द्र दहिया और स्थानीय पूर्व विधायक आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

राजनीतिक दल विधानसभा के लिए ई रिक्शा की सवारी में


 दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पूर्व ई रिक्शा चालकों को अपने अपने पक्ष में लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ई रिक्शा चालकों को अपनी अपनी पार्टीयों की खूबियां बताने के लिए जगह जगह जागरूकता व सहायता शिविर आयोजित कर रहे है। जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता ई रिक्शा चालकों को यह बता रहे है। कि दिल्ली में अबकी बार बनेगी केजरीवाल की सरकार तो सबसे ज्यादा ध्यान ई रिक्शा व ऑटो चालकों का दिया जाएगा। आप पार्टी के नेता आशिष का कहना है कि आप पार्टी का गठन भ्र्रष्टाचार के विरोध में हुआ है। और ईमानदार लोगों की सहायता व समस्याओं का समाधान आप पार्टी का मुख्य एजेंडा है। इसलिए आप पार्टी को जनता पूरा पूरा मौका देगी। भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ इस बार बसपा भी ई रिक्शा चालकों को बहुत बड़ा वोट बैंक मान कर उनको अपने पक्ष में लुभाने के लिए पार्टी पदाधिकारी को ई रिक्शा और चालकों की समस्या का समाधान करने के लिए लगा रखा है। 

दिल्ली विस चुनाव के लेकर छात्र नेताओं मे जोश


 दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के छात्र नेताओं में चुनाव को लेकर इस बड़ा जोश देखने को मिल रहा है। डीयू के छात्र नेताओं का कहना है कि दिल्ली की छात्र राजनीति में सिर्फ दो छात्र संगठन ही मुख्य रूप से राजनीति करते आ रहे है। पर इस बार एबीवीपी छात्र संगठन कुछ ज्यादा ही दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रि य है। माना जा रहा है कि पिछले दो डूसू के चुनाव में एबीवीपी को चुनाव में जो सफलता मिली है उससे दिल्ली विद्यार्थी परिषद के हौसलें बुलंद है। हांलाकि चुनाव लड़ने को लेकर एबीवीपी की छात्र इकाई कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।वहीं एन एस यू आई के पदाधिकारियों का कहना है दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर एन एस यू आई के कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए चुनाव में अहम भूमिका निभाएगें जिससे कांग्रेस की जीत निश्चित हो सके एन एस यू आई चुनाव को लेकर पार्टी के आदेश  का पालन करेगी।

दिल्ली विस चुनाव के लेकर छात्र नेताओं मे जोश


 दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के छात्र नेताओं में चुनाव को लेकर इस बड़ा जोश देखने को मिल रहा है। डीयू के छात्र नेताओं का कहना है कि दिल्ली की छात्र राजनीति में सिर्फ दो छात्र संगठन ही मुख्य रूप से राजनीति करते आ रहे है। पर इस बार एबीवीपी छात्र संगठन कुछ ज्यादा ही दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर सक्रि य है। माना जा रहा है कि पिछले दो डूसू के चुनाव में एबीवीपी को चुनाव में जो सफलता मिली है उससे दिल्ली विद्यार्थी परिषद के हौसलें बुलंद है। हांलाकि चुनाव लड़ने को लेकर एबीवीपी की छात्र इकाई कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।वहीं एन एस यू आई के पदाधिकारियों का कहना है दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर एन एस यू आई के कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए चुनाव में अहम भूमिका निभाएगें जिससे कांग्रेस की जीत निश्चित हो सके एन एस यू आई चुनाव को लेकर पार्टी के आदेश  का पालन करेगी।

प्ले स्कूलों को गरीब बच्चों को देनी होंगी 25 फीसदी सीटें


नईदिल्ली  । दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार ऐसे सभी मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल जो कि सरकारी जमीन पर बने हैं ,उन्हें 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को देनी होंगी। इससे पहले भी कोर्ट ने इस तरह का आदेश पारित किया था लेकिन यह आदेश प्ले स्कूलों पर लागू नहीं था। इस आदेश के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को एडमिशन मिलने में सुविधा हो जाएगी।

सबको मिलेगा स्वास्थ्य बीमा



 जनवरी 2015 से देश में अनिवार्य हेल्थ स्कीम के तहत सभी को बीमा सुविधाएं मिलेंगी। देश के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य होगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का प्रीमियम सरकार भरेगी वहीं अन्य लोगों को उनकी आय के अनुपात में प्रीमियम देना होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी से इस योजना को शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस मिशन के तहत सारे देश के नागरिकों को निशुल्क दवाए, जांच तथा आपरेशन की सुविधा प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री अमेरिका तथा अन्य विकसित राष्ट्रों की तरह अब भारत में भी स्वास्थ्य सेवाएं कारपोरेट तर्ज पर लागू करने जा रहे हैं। निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ने मंथन चल रहा है।
बीमा का स्वरूप-
-देश के सभी नागरिक इसके दायरे में होंगे।
-50 जरूरी दवाएं इसमें शामिल की जाएंगी।
-आयुर्वेद और होम्योपैथी की 30 विकल्पीय दवाएं भी होंगी।
-सभी तरह की मेडिकल जांच का पैकेज।
-गरीबी रेखा से नीचे वालों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
जबकि बाकी श्रेणी के लोगों को आय के हिसाब से न्यूनतम प्रीमियम देना होगा।
-कुछ अति महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण जैसे स्टेंट (हार्ट के लिए जरूरी) फ्री रहेंगे।
-इसमें प्राथमिक और द्वितीयक इलाज मिलेगा।
-आरएसबीवाय में गरीबी रेखा से नीचे वालों को सुविधा है।
-यह योजना 2008 में यूपीए सरकार ने लांच की थी।
-इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे वालों को साल में 30 हजार रुपये तक की मदद मिलती है।
-यह योजना गैर-संगठित क्षेत्र के तीन करोड़ लोगों को लाभ देती है।

भाजपा छोटे समाचार पत्रकारों के लिए लाएगी सामाजिक सुरक्षा योजना


चुनाव प्रबंधन की ओर बढ़ती दिल्ली भाजपा में आज शक्ति केन्द्र बैठकों के साथ-साथ केशवपुरम एवं चांदनी चैक जिलों की विशेष बैठकों का आयोजन हुआ। सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, मीनाक्षी लेखी, महेश गिरी, विजय गोयल एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी आज की शक्ति केन्द्र बैठकों में सम्मिलित हुए।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित केशवपुरम एवं चांदनी चैक जिलों की बैठकों में प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, सुमन कुमार गुप्ता, विधायक डॉ. नंद किशोर गर्ग, डॉ. महेन्द्र नागपाल, रामकिशन सिंघल, नेता सदन श्रीमती मीरा अग्रवाल, जोन अध्यक्ष अरविन्द गर्ग सहित निगम पार्षद, दोनों जिलों के सभी मंडलों के अध्यक्ष सम्मिलित हुए।

बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं महामंत्री संगठन विजय शर्मा ने दोनों जिलों में सदस्यता अभियान को तेज करने पर बल देते हुए जिला एवं मंडल नेताओं और जनप्रतिनिधियों से कहा कि स्थानीय आरडब्ल्यूए एवं व्यापारिक संगठनों को सदस्यता एवं स्वच्छता दोनों अभियानों में जोड़ें। उपाध्याय ने कहा कि सदस्यता एवं स्वच्दता यह दोनों अभियान भाजपा कार्यकत्र्ताओं को सीधे-सीधे आम नागरिकों से संपर्क करने का मौका देते हैं और यह मतदाता अगर हमारे कार्यों से प्रभावित होगा तो भाजपा का मतदाता बनेगा।

फेडरेशन आफ लोकल शॉपिंग सेन्टर ऑफ दिल्ली से जुड़े दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को एक ज्ञापन दिया। यहां स्मरणीय है कि दिल्ली में डीएलएफ सहित विभिन्न प्राइवेट कालोनाइजरों ने ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, हौजखास, ग्रीन पार्क, सुन्दर नगर, कैलाश कालोनी, मॉडल टाउन, दिलशाद कालोनी, कृष्णा नगर जैसी कालोनियां बनाई और उनमें लोकल शॉपिंग सेन्टरों का निर्माण किया था जिसमें नीचे दुकान और ऊ पर निवास का प्रावधान था। वक्त के साथ लोगों के परिवार बड़े तो ऊपर की मंजिलों से लोगों के निवास तो अन्य जगह चले गये और ऊपरी मंजिलों के उपयोग भी व्यापार में होने लगे और आज दिल्ली में ऐसे लगभग 15, 000 दुकानों का मसला है जिनसे हजारों परिवारों की रोजी रोटी का विषय जुड़ा है।

2012 में कांग्रेस सरकार ने इन लोकल शॉपिंग सेन्टर में 89, 094 रूपये प्रति वर्ग मीटर का कनवर्जन चार्ज लागू कर दिया जो कि इन शॉपिंग सेन्टर की एक साधारण दुकान के लिए प्रति दुकान 2 से 3 करोड़ रूपये के मध्यम पहुंच जाता है और ज्यादातर जगह यह दुकान की बाजार कीमत से भी अधिक बैठता है। यह न दे पाने के कारण आज इन शॉपिंग सेन्टरों की दुकानों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है।

सतीश उपाध्याय ने इस संदर्भ में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखकर मांग की है कि केन्द्र सरकार इन दुकानदारों पर लागू होने वाले कनवर्जन चार्ज को घटाकर 6, 136 रूपये प्रति वर्ग मीटर करे जो कि इन मार्किटों से जुड़ी कालोनियों में प्राइवेट मकानों के व्यापारिक उपयोग पर लगने वाला कनवर्जन चार्ज का रेट है। उपाध्याय ने इस प्रतिनिधिमंडल की तुरन्त केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री के निजी सचिव से मीटिंग भी सुनिश्चित करवाई और अनुरोध किया है कि सरकार इनकी मांगों पर तुरन्त फैसला ले।

छोटे समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मिलकर अपनी समस्यायें बताईं। उन्होंने कहा कि छोटे समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों को कसी भी समाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है। भाजपा जैसी जनकल्याणकारी पार्टी ही उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकती है। इस पर उपाध्याय ने उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र में छोटे और मझोले समाचार पत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित प्रदान करने का वायदा सम्मिलित करेगी।

डीटीसी बसों पर लगेंगे रंग-बिरंगे विज्ञापन



वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने विज्ञापन का सहारा लेने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। शीघ्र ही दिल्ली की सड़कों पर विज्ञापन से सजी बसें दौड़ती नजर आएंगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक डीटीसी की बसों के अंदर ही विज्ञापन लगाने की इजाजत थी, लेकिन अब इसके बाहरी हिस्से भी रंग-बिरंगे विज्ञापन से सजे हुए होंगे। शुरुआती चरण में 500 बसों में विज्ञापन के लिए टेडर जारी किया गया है। इसमें एसी तथा नॉन एसी दोनों प्रकार की बसें शामिल है।हालांकि, बसों के अंदर विज्ञापन लगाने में विज्ञापनदाताओं ने रूचि नहीं दिखाई है। इसलिए डीटीसी प्रबंधन की यह नई पहल कितनी कामयाब होती है यह वक्त ही बताएगा। वहीं, डीटीसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे विज्ञापनदाता आकर्षित होंगे और निगम को घाटे से उबरने में भी सहायता मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि डीटीसी बसों का किराया बढ़ाने के लिए कई बार सरकार को लिखा गया है, लेकिन इसकी इजाजत नहीं मिली है। इस स्थिति में डीटीसी का घाटा लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में रोजाना लगभग 50 लाख रुपये का घाटा हो रहा है। इसलिए मजबूरन विज्ञापन से ही आय बढ़ाने का फैसला किया गया है।
फिलहाल रोहिणी 1, जीटीके डिपो, पूर्वी विनोद नगर, एसएन डिपो तथा हरिनगर 1 डिपो की 100-100 बसों में यह विज्ञापन लगाए जाएंगे। यदि यहां यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य बसों के बाहरी हिस्से में भी विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) की कलस्टर बसों के बाहरी हिस्सों में विज्ञापन लगाने का फैसला किया गया है। इसकी अनुमति सिर्फ उन्हीं बसों में अनुमति दी गई है जिसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) सुविधा उपलब्ध है।

Monday 8 December 2014

Monday 1 December 2014

Classes will be held on 2/12/2014 at 1 pm

Classes will be held  on 2/12/2014 at 1 pm