Tuesday 11 December 2012


"अभिव्यक्ति के आज़ादी" की लड़ाई में चौथे दिन असीम के साथ दिल्ली की जनता.


Live from Jantar Mantar-  By-Ambrish Rai
(Aseem Trivedi's Hunger strike for removal of IT ACT 66A) 
4th Day, 4:30pm


असीम त्रिवेदी की भूख हड़ताल का आज चौथा दिन था. असीम ने आज शाम 4.30 बजे आइ.टी. ऐक्ट 66A को ख़त्म करने की माँग को लेते हुए एक रैली निकाली जो की जंतर मंतर से शुरू होकर कॅनॅट प्लेस होते हुए धरना स्थल पर फिर से पहुँची.


असीम के आंदोलन की एक झलक

जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का भी भारी भरकम जन समूह था.
असीम जी से पूछे जाने पर की क्या सरकार की तरफ से किसी ने अभी तक आपसे कुछ पूछा या आपसे मिलने की कोशिस कि, तो उन्होने कहा की अभी तक तो कोई भी नहीं आया मुझसे मिलने.



असीम त्रिवेदी ख़ालसा कॉलेज दिल्ली के छात्र  अंबरीश राय से बात करते हुए


मीडीया के रुख़ को लेकर असीम काफ़ी खुश नज़र आए और उन्होने कहा की अभी प्रमुख मीडीया चैनल्स को हमारे धरने पर थोड़ा और ध्यान देने की ज़रूरत है. 

अपने आंदोलन में छात्रों की भागीदारी के लिए उन्होने उनका धन्यवाद किया और कहा की आप जैसे युवा लोगों की इस आंदोलन में भागीदारी इसे एक नयी दिशा देगी जिससे हम सरकार का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
जिस सोशल मीडीया पर लिखने  की आज़ादी को मुद्दा बनाकर वो धरना दे रहे हैं उन्होने खुद स्वीकारा की इसी के योगदान से हमारा यह धरना ज़्यादा लोकप्रिय हो रहा है.
सरकार की बेरूख़ी के कारण धरने की लंबाई और बढ़ने की आशंका है. देखना यह होगा की एक कार्टूनिस्ट की यह माँग सरकार पर कोई प्रभाव डालती है की नहीं?


No comments:

Post a Comment