Friday 13 September 2013

                           खतरे में आज  के YOUNGSTER                      

आज कल के लोग स्मोकिंग को अपना फैशन समजते है लेकिन उने नही पता की वो अपने आप को विनाश की तरफ ले जा रहे है। आज कल हर जगा छोटे से लेकर बड़ो तक यह सिलसिला चलता है यह तक भी स्कूल के बचे स्मोकिंग करते है ,जिससे जन हानी होती है डॉक्टर भी रिसर्च करते आये है की स्मोकिंग जान लेवा है जिसके कारण बॉडी में खतरा पैदा हो जाता है और हमे जान गवानी पड़थी है। आज कल के लोग इससे अपना फैशन समजते है सरकार ने भी इस के तहत कानून बनाये है लेकिन कई जगह गटके तम्बाकू की दुकाने खोल रखी है फिर भी सरकार इस को रोकने के लिए पुख्ता कानून बनाने की कोशिश कर रही है ,और इस पर काबू पाईग़ी। 

1 comment:

  1. शब्दों को लिखने में थोड़ी गलती है लेकिन शुरुआत अच्छी है।

    ReplyDelete