Tuesday 3 November 2009

आईकैन ने डोमेन का नाम लैटिन से इतर लिपियों में भी लिखने की स्वीकृति प्रदान कर दी है_

अब तक डोमेन का नाम केवल लैटिन में ही लिखने की प्रथा रही है. जैसे www से शुरू होने वाले URL के अंत में Com, Org, Edu आदि डोमेन के नाम लैटिन या रोमन लिपि में लिखे जाते हैं. अब 'द इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स ऐंड नंबर्स' (आईकैन) ने डोमेन का नाम लैटिन से इतर लिपियों में भी लिखने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. तकनीकी रूप में तो इसकी संभाव्यता समझ में आती है, लेकिन इसका नियमन कैसे होगा.बालेंदु जी कृपया इसके निहितार्थ को समझाने का कष्ट करें. विजय विजय

No comments:

Post a Comment