Wednesday, 4 November 2009

वैप यानी डब्ल्यूएपी (WAP)
ऐसी ही एक और कंफ्यूजिंग टर्म है WAP यानी वैप। WAP यानी वाअरलैस एप्लीकेशन प्रोटोकाल। वैप के जरिए आप मोबाइल फोन्स, पेजर्स, टू वे रेडियोज, स्मार्टफोन्स और कम्युनिकेटर्स पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। ज्यादातर वाअरलैस नेटवर्क्स को वैप सपोर्ट करता है जैसे CDPD, CDMA, GSM, PDC, PHS, TDMA, FLEX, ReFLEX, iDEN, TETRA, DECT, DataTAC, और Mobite ।

वैप ब्राउजर किसी कंप्यूटर सरीखी बुनियादी सुविधाएं देता है लेकिन इसकी अपनी कुछ लिमिटेशन मोबाइल फोन इंस्ट्रमेंट्स के चलते भी हैं जैसे मोबाइल की स्क्रीन छोटी है। साथ ही वैप HTML और XMLको सपोर्ट करता है पर WML (Wireless Markup Language) को सपोर्ट नहीं करता। Wireless Markup Language छोटी स्क्रीन को ध्यान में रखते हुए डेवलप की गई है और बिना की बोर्ड के इसे एक हाथ से ऑपरेट किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment