Thursday, 5 November 2009

विद्यार्थी फेल क्यों होते हैं


साल में कुल ३६५ दिन होते हैं / इनमे से एक दिन हम बाद में लगायेंगे / ३६५ दिनों में बारह घंटे की रात के हिसाब से १८२ दिन हटा दिए जाएँ और उन१८२ दिनों में से ६१ दिन गर्मियों की छुट्टियों के लिए निकल दें तथा उन १२१ दिनों में में ५१ दिन रविवार के निकल दें तो बचें ७० दिन / हम साल में ४० दिन त्यौहार मानते हैं तो इस हिसाब से केवल ३० दिन बचे, अब १५ दिन खाने और खेलने के लिए निकल दें तो बचे १५ उन १५ दिनों में हमारी परीक्षाएं होती हैं तो एक दिन जो हमने शुरुआत में निकला था उसमे बेचारा विद्यार्थी क्या -क्या पढ़े ? इसलिए बेचारा विद्यार्थी फेल हो जाता है .......................

1 comment: