Sunday, 22 November 2009

असम में सिरिअल बोम्ब ब्लास्ट



असम की राजधानी गुवाहाटी से 70 किमी दूर स्थित नलबाड़ी इलाके में रविवार सुबह बम तीन धमाके हुए । धमाके इतने जोरदार थे कि इससे पूरा इलाका दहल उठा। सात लोगों की मौत हो गई और ५५ लोग घायल हुए हैं जिनमें 34 की हालत गंभीर बताई जाती है।सूत्रों से मिली जानकारी के तीनों धमाके पुलिस थाने के पास हुए। सुबह सवा दस बजे पहला धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाकों से लोग घटनास्थल तरफ दौड़ पड़े। लेकिन लोगों के इकट्ठा होकर घायलों की मदद करने की कोशिश कर ही रहे थे कि उसी जगह पर दूसरा धमाका और उसके कुछ ही देर बाद तीसरा धमाका भी हुआ जो करीब २० फुट की दुरी पर हुआ । कहा जा रहा है के ये बम साइकिलों पर रखे गए थे।
इस घटना के बाद राज्य में रेड अलर्ट घोषित किया गया। राज्य के मुख्य मंत्री और पुलिस द्वारा इस हमले के लिए अल्फ़ा को जिम्मेदार माना गया है।ऐसा माना जा रहा है अल्फ़ा ने या धमाके अपने दो प्रमुख नेताओं के पकड़े जाने के विरोध में और २७ नवम्बर से पहले असम में दहशत फेलाने के इरादों से किए हैं।
परन्तु अल्फ़ा के कमांडर हीरा सरनिया ने इन हमलों के करवाने का हवाला लेने से इंकार किया है उनके अनुसार
अल्फा और सरकार के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की पहल को नाकाम करने के लिए यह साजिश की गई है।


No comments:

Post a Comment