आज का सर्द हवाओं के साथ कुछ ठंडा था सूरज भी नहीं निकला जिसकी वजह से खिलाड़ियों को भी कुछ तकलीफ हुई मगर फ़िर भी सभी खेलों का प्रदर्शन उसी जोश के साथ किया गया जैसा होना चाहिए था और आज के लॉन्ग जम्प की प्रतियोगिता (फिमेल) में पहले दिन की ट्रिपल जम्प में प्रथम आने वाली मीनाक्षी पवार आज की लॉन्ग जम्प की प्रतियोगिता में भी प्रथम आई और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया।
आज होने वाले खेलों में से १५०० मीटर रेस में प्रथम आने वाली महिला खिलाड़ी का नाम कुपन ने जीती जो मिरांडा हाउस कॉलेज की द्वित्य वर्ष की छात्रा हैं। इसी प्रतियोगिता में दूसरा और तीसरा स्थान दौलत राम कॉलेज की छात्राओं नीलम और रेखा का था। कुपन २० वर्ष की हैं, इन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के सर्वोदय विद्यालय से की और स्कूल के दिनों से ही इन्हें खेलों में विशेष रूचि थी, इनकी रेस के अलावा लॉन्ग जम्प और जेवलिन में विशेष रूचि है पर इन्होने रेस को ही अपने भविष्य के लिए चुना और अपने कोच श्री एन.पी सिंह के नेतृत्व में आगे बढ़ती गई और इसी तरह आगे बढ़ते हुए ये भारत के लिए ओलम्पिक्स में खेलना चाहती हैं और ओने देश का नाम विश्व भर में रोशन कर गोल्ड मैडल हासिल करना इनका मुख्य लक्ष्य है। हमारी शुभकामनायें सदेव इनके साथ हैं।
इन्होने अपनी कुछ राय स्पोर्ट्स ग्राउंड के बारे में भी दी -
ग्राउंड का ट्रैक अच्छा नही था अगर ट्रैक सही होता तो उनका प्रदर्शन और अच्छा होता।
स्पोर्ट्स ग्राउंड का रख -रखाव भी सही से नही किया जाता।
No comments:
Post a Comment