Wednesday, 4 November 2009

पीसी सूट (PC Suite)
पीसी सूट टेक- वर्ड भी कम चकराने वाला नहीं है। पीसी सूट के बारे में विकीपीडिया में लिखा है कि यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर पैकेज है जो नोकिया मोबाइल और कंप्यूटर के बीच इंटरफेस का काम करता है। जिन कंप्यूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वहीं इसे यूज किया जा सकता है। गानों, तस्वीरों और एप्लीकेशन को मोबाइल से कंप्यूटर और कंप्यूटर से मोबाइल तक पहुंचाने में यह काम आता है। यह मॉडम की तरह कंप्यूटर को इंटरनेट से भी कनेक्ट कर सकता है। एसएमएस भेजने में भी यह काम आ सकता है।

No comments:

Post a Comment