आईकैन ने डोमेन का नाम लैटिन से इतर लिपियों में भी लिखने की स्वीकृति प्रदान कर दी है_
अब तक डोमेन का नाम केवल लैटिन में ही लिखने की प्रथा रही है. जैसे www से शुरू होने वाले URL के अंत में Com, Org, Edu आदि डोमेन के नाम लैटिन या रोमन लिपि में लिखे जाते हैं. अब 'द इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइन्ड नेम्स ऐंड नंबर्स' (आईकैन) ने डोमेन का नाम लैटिन से इतर लिपियों में भी लिखने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. तकनीकी रूप में तो इसकी संभाव्यता समझ में आती है, लेकिन इसका नियमन कैसे होगा.बालेंदु जी कृपया इसके निहितार्थ को समझाने का कष्ट करें. विजय विजय
No comments:
Post a Comment