Wednesday, 4 November 2009

आइये जाने इन्टरनेट से जुड़े कुछ विशेष अर्थों को -राजीव रंजन सिन्हा
कुकी (Cookie)
कुकी- यह शब्द अक्सर कंफ्यूजन क्रिएट करता है। कुकीज दरअसल एक प्रकार से टेक्स्ट या मैटर के छोटे- छोटे हिस्से होते हैं जो वेब ब्राउजर में इकट्ठा होते जाते हैं। जैसे जैसे आप वेबसाइट के पेजस सर्फ करते हैं, ये बननी यानी स्टोर होनी शुरू हो जाती हैं।

सीधे तौर पर कहें तो कुकीज एक प्रकार का संदेश हैं जो वेब ब्राउजर से वेब सर्वर को भेजी जाते हैं। ब्राउजर मैसेज को एक टेक्स्ट फाइल में स्टोर करता जाता है। यह मैसेज वापस सर्वर को हर बार तब भेजा जाता है जब सर्वर की ओर से पेज रिक्वेस्ट होती है। कुकीज वेब सर्वर्स द्वारा डाटा की पहचान करने में यूज किए जाते हैं। हालांकि अब ज्यादार ब्राउजर यूजर्स को यह ऑप्शन देते हैं कि वह कुकीज को स्टोर करे या नहीं।

1 comment: