Wednesday, 4 November 2009

ईथरनेट (Ethernet)
ईथरनेट लोकल एरिया नेटवर्क टेक्नॉलॉजी है। इसे मूल रूप से तैयार किया था Xerox ने। पालो आल्टो रिसर्च सेंटर अलोहा नेटवर्क के लिए इसे तैयार किया गया था। बाद में इसे Xerox, DEC and Intel ने डेवलप किया। सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले ईथरनेट सिस्टम का नाम है 10BASE-T । यह ट्रांसमिशन की स्पीड 10 एमबीपीएस देता है। यह वाअरलैस लैन (LAN)में भी यूज हो सकता है। 10BASE-T या फास्ट ईथरनेट के माध्यम से 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा ट्रांसफर हो सकता है जबकि Gigabit Ethernet से 1 gigabit (1,000 एमबीपीएस) की स्पीड से डाटा ट्रांसफर हो सकता है।

No comments:

Post a Comment