Thursday 11 December 2014

आखिरकार Boxer सरिता ने स्वीकार किया कांस्य पदक !

आखिराकर भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी ने पहले नकारने के बाद इंचियोन एशियाई खेलों का कांस्य पदक स्वीकार कर लिया है. गौरतलब है कि सरिता ने इंचियोन में विवादास्पद परिस्थितियों में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान पदक लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया.
भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने उन्हें आइओए मुख्यालय में पदक प्रदान किया. आइओए द्वारा दिए गए बयान के अनुसार एल सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों में 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था और उन्हें नई दिल्ली में आइओए के मुख्यालय में पदक दिया गया.
गौरतलब है कि इंचियोन एशियाई खेलों में सरिता के अच्छे पंच के बावजूद रेफरी ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी से उन्हें पराजित घोषित कर दिया था जिसके कारण सरिता काफी नाराज थी और रोते हुए पुरस्कार वितरण के दौरान पदक लेने से मना कर दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने उनके पक्ष में बोलते हुए उनपर प्रतिबंध न लगाने की मांग की थी और इसी मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने खेल मंत्री सोनेवाल से भी मुलाकात की थी. 

No comments:

Post a Comment