Sunday 9 November 2014

विश्व के शीर्ष पांच खिलाड़ी 
नई दिल्ली : आज साइना नेहवाल ने अपनी कामियाबी की एक सीढ़ी चढ़ते हुए विश्व की  बैडमिंटन महिला  महासंघ में पांच खिलाड़ियों में से एक हैं। यह साइना डेनमार्क और फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में पहुँचने की वजह से ये विश्व के शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रही। लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट में वह विश्व की चीनी खिलाडी शिजियान वांग जो नंबर २ पर थी उस से हार गयी. पि.वी  सिंधु फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के  पहले दौर में पीछे रहे गयी लेकिन उन्होंने अपनी दसवी पदवी सलामत रखी. किदाम्बी श्रीकांत पहले से ही अपने १६ वी जगह पर है. पहले से ही परुली कश्यप पिछले दो टूर्नामेंट में अपनी मेहनत और दाव पर चौथे रैंकिंग ऊपर १७ वी स्थान पर पहुंच गए. वह फ्रेंच ओपन के सेमीफइनल पर आ गए . और भारत की महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनेपाप्पा दो सीडियां चढ़ते  हुए २० वी स्थान पर आ गयी है . भारतीय शीर्षे पुरुष युगल और मिश्रित युगल में से कोई भी २५ में शामिल नही है.   

No comments:

Post a Comment