Wednesday 19 September 2012

प्रगति मैदान में आयोजित होगा यूनाइटेड कला मेला

 कला के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने व कला के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में यूनाइटेड कला मेला 2012 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 27 से 30 सितंबर तक चलेगी।

इस प्रदर्शनी में 600 कलाकार पेंटिंग, फोटोग्राफी, मूर्तिकला व डिजीटल कला जैसे कई अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। तीन दिवसीय मेले में लोगों को न सिर्फ देश भर के युवा कलाकारों के हुनर को देखने का अवसर प्राप्त होगा बल्कि बेहद उम्दा व लोकप्रिय कलाकारों की कृतियां भी देख सकेंगे।

जिसमें पदमश्री अकबर, एम एफ हुसैन, कृष्णा खन्ना, जे. स्वामीनाथन, एंजोली एला मेनन जैसे नामचीन हस्तियों की कृतियां भी शामिल होगी। इस प्रदर्शनी में देश भर के कलाकारों की 2000 से अधिक दृश्य कलाओं का प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment