Friday 22 January 2010

क्लास रिपोर्ट २०-०१-२०१०



आज हमारी क्लास हिंदी लेखनी जगत के एक चर्चित नाम श्रीमान राकेश पाण्डेय जी ने ली/ वह हिंदी पत्रिका" प्रवासी संसार "के संपादक होने के साथ हीभाषा अवधी के भी ज्ञानी हैं / इसलिए उन्होंने सभी छात्रों को हिंदी के साथ -साथ हिंदी भाषा की जननी भाषा अवधी से भी छात्रों का परिचय कराया / इसके साथ ही हिंदी भाषा का विकास तथा आज के युग में हिंदी भाषा पर इंग्लिश भाषा के प्रभाव के बारे में भी बताया /उन्होंने ने यह स्पष्ट किया की किस प्रकार विभिन्न बोलियों को हिंदी भाषा खत्म क्र रही है और उसी तरह हिंदी भाषा के प्रभाव को इंग्लिश भाषा मिटा रही है /

विदेशों में रह रहे भारतियों के देश प्रेम और देश से अलग होकर रहने की पीड़ा के बारे में भी उन्होंने ने बताया और इसका जिक्र उन्होंने अपनी पुस्तक में भी किया है / किस प्रकार एक भारतीय देश के बाहर होकर भी देश के बारे में सोचता है और अपने देश वापस आने की चाह को लेकर भी वापस नहीं पाता इन सब के बारे में उन्होंने बताया / एक प्रवासी भारतीय के अंतर्मन की भावनाओं को समझते हुए उन्होंने अपनी पत्रिका को प्रकाशित किया है जिससे एक आम व्यक्ति भी उन भावनाओं से परचित हो सके और इन्ही भावनाओं का शब्दों में वयक्त किया /

2 comments:

  1. अरे राकेश पाण्डेय नाम है

    ReplyDelete
  2. अवधी है न कि अवधि

    ReplyDelete