आज के राजा आज की कन्नी
सबकी बस है एक ही निति
जब जब जनता जागी है
हर निकम्मी सरकार भागी है
चाहे हो सोनिया की अध्यक्ष की गद्दी
या मनमोहन की सरकार फिसड्डी
सुषमा का स्वर लगे सुहाना है
जिसे देखो वो आज अन्ना का दीवाना है
नेताओ के जेल से
मिल रहे उनके बेल से
वकीलों की कमाई है
महंगाई तो मानो सिर्फ
आम जनता के घर आई है
जया के दर्द मे
अमर का प्यार झलकता है
राम जेठमलानी की बात माने तो
नोट कांड मे सारा पैसा
अहमद पटेल साहब का लगता है
अनशन का जो दौर चला है
नेत्ताओ ने की क्रमश तयारी है
कोई करे है लोकल अनशन
किसी का लक्सरी अनसन औरो पर भारी है
जब ढोल बजाने बैठे प्रणब बाबु
मानो चिदंबरम के दिन भारी है
जहा करे है अडवाणी रथ यात्रा
वही मोदी कर रहे प्रधानमंत्री पद की तयारी है
2G & CWG पर अटकी भटकी रही
आज देश की CBI है
दूर प्रदेश मे मायावती
सांसद धनंजये सिंह को हटाई है
आज की राजनीती
काश जनता समझ सके तो
भाग्य उदय हो जायेगा
अगर अब ना समझ सकी तो
फिर कोई ना कोई कन्नी या राजा आएगा
आज की राजनीति
यह परंपरा यु ही चलता जायेगा
आज नहीं तो कल
सब खत्म हो जायेगा .......................
शुभ दीपावली,
ReplyDelete