Saturday 31 October 2009

क्लास-रिपोर्ट
द्वारा

राजीव रंजन सिन्हा


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को इन्द्रप्रस्थ विश्व-विद्द्यालय से संबद्ध आतिश परासर सर ने हम लोगों के क्लास में वेब पत्रकारिता से सम्बंधित कई अति-महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रस्तुत कियाखासकर वेब पत्रकारिता से जुड़े आधारभूत तथ्यों पर चर्चा करते हुए उन्होनें बताया कि हाइपर टेक्स्ट क्या होता है तथा इसका महत्व क्या हैइसके अलावे मल्टीमीडिया की विशेषता तथा उसकी भूमिका से हम सभी को अवगत कराया और इन्तेरा एक्टिविटी का इन्टरनेट के माध्यम में क्या भूमिका है आदि बातों को भी सर ने हमलोगों के समक्ष रखा।

वेब पत्रकारिता की तकनिकी पहलुओं पर ध्यान दिलाते हुए उन्होनें डोमेन नेम तथा साईबर स्पेस के मह्त्व को भी समझाया, दूसरी ओर उन्होनें ये भी बताया कि हाइपर टेक्स्ट को एच.टी. एम्. एल. के माध्यम से लोड किया जा सकता है इन्टरनेट की विभिन्न विशेषताओं की ओर इंगित करते हुए सूचना प्राप्ति के अन्य माध्यमों कीजानकारी दी


उन्होनें दिस्सेमिनाटिंग इन्फोर्मेशन कि विधियों एवं टूल्स के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए सहभागी वेब तथा यूज़र फोकस्ड वेब में अन्तर, उसके महत्व एवं विभिन्न भूमिकाओं से भी अवगत कराया
पॉडकास्टिंग के बारे में चर्चा करते हुए उन्होनें कहा कि इसके माध्यम से पी पी टी के साथ ऑडियो को मर्ज़ कियाजा सकता है

ब्लॉग निर्माण से लेकर इसकी वर्तमान समय में क्या प्रासंगिकता है, इस ओर भी उन्होनें ध्यान दिलाया इसके अलावे ब्लॉग अग्ग्रीगेटर क्या होता है तथा इसका मह्त्व क्या होता है इत्यादि बातों से भी हमलोगों को रु-- रू कराया

उन्होनें बातों ही बातों में एक अच्छे पत्रकार की व्यक्तित्व -विशेषता तथा वर्तमान समय में उनकी भूमिका को भी समझाने का प्रयास किया जैसे उन्होनें कहा कि एक पत्रकार के पास विकसित दृष्टिकोण, अच्छी एवं स्पष्ट लेखनशैली, सामजिक संवेदनशीलता, कर्तव्य-निष्ठता एवं इमानदारी आदि उच्च मानवीय गुण अवश्य होने चाहिए।

No comments:

Post a Comment