Wednesday, 18 September 2013

Champions league 2013 schedule



भारतीय जमीन पर चैंपियनों की जंग शुरू हो गई है। तो आइए जाने की किस दिन किन चैंपियनों के बीच जंग है।

Group A: Mumbai Indians (India), Highveld Lions (South Africa), Perth Scorchers (Australia), Rajasthan Royals (India), Q1 (Qualifier)

Group B: Chennai Super Kings (India), Titans (South Africa), Brisbane Heat (Australia), Trinidad & Tobago (West Indies), Q2 (Qualifier)

Qualifier: Sunrisers Hyderabad (India), Otago Volts (New Zealand), Kandurata Maroons (Sri Lanka), Faisalabad Wolves (Pakistan)

 
Date
Match
Venue
Time
Sep 17
Qualifier: Otago Volts v Faisalabad Wolves
Mohali
1600 IST
Sep 17
Qualifier: Sunrisers Hyderabad v Kandurata Maroons
Mohali
2000 IST
Sep 18
Qualifier: Kandurata Maroons v Otago Volts
Mohali
1600 IST
Sep 18
Qualifier: Sunrisers Hyderabad v Faisalabad Wolves
Mohali
2000 IST
Sep 20
Qualifier: Faisalabad Wolves v Kandurata Maroons
Mohali
1600 IST
Sep 20
Qualifier: Sunrisers Hyderabad v Otago Volts
Mohali
2000 IST
Sep 21
Group A: Rajasthan Royals v Mumbai Indians
Jaipur
2000 IST
Sep 22
Group B: Brisbane Heat v Trinidad & Tobago
Ranchi
1600 IST
Sep 22
Group B: Chennai Super Kings v Titans
Ranchi
2000 IST
Sep 23
Group A: Highveld Lions v Perth Scorchers
Ahmedabad
1600 IST
Sep 23
Group A: Mumbai Indians v TBC
Ahmedabad
2000 IST
Sep 24
Group B: Titans v Brisbane Heat
Mohali
1600 IST
Sep 24
Group B: Trinidad & Tobago v TBC
Mohali
2000 IST
Sep 25
Group A: Perth Scorchers v TBC
Jaipur
1600 IST
Sep 25
Group A: Rajasthan Royals v Highveld Lions
Jaipur
2000 IST
Sep 26
Group B: Chennai Super Kings v TBC
Ranchi
2000 IST
Sep 27
Group A: Highveld Lions v Mumbai Indians
Ahmedabad
2000 IST
Sep 28
Group B: Titans v TBC
Ranchi
1600 IST
Sep 28
Group B: Chennai Super Kings v Brisbane Heat
Ranchi
2000 IST
Sep 29
Group A: Highveld Lions v TBC
Jaipur
1600 IST
Sep 29
Group A: Rajasthan Royals v Perth Scorchers
Jaipur
2000 IST
Sep 30
Group B: Titans v Trinidad & Tobago
Ahmedabad
1600 IST
Sep 30
Group B: Brisbane Heat v TBC
Ahmedabad
2000 IST
Oct 1
Group A: Rajasthan Royals v TBC
Jaipur
2000 IST
Oct 2
Group A: Perth Scorchers v Mumbai Indians
Delhi
1600 IST
Oct 2
Group B: Chennai Super Kings v Trinidad & Tobago
Delhi
2000 IST
Oct 4
First semi-final (A1 vs B2)
Jaipur
2000 IST
Oct 5
Second semi-final (B1 vs A2)
Delhi
2000 IST
Oct 6
FINAL
Delhi
2000 IST


























































Tuesday, 17 September 2013

इंडिया फुटबॉल फोरम 2013



भारत में केवल एक ही खेल का वर्चस्व है और वह बताने की जरूरत नहीं है कि वह खेल कौन सा है? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दूसरे खेलों को नजरअंदाज कर दे। इंडिया फुटबॉल फोरम 2013 के नाम से मंगलवार को हैबिटेट सेंटर में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें भारत में फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया जाए और उसके सामने किस प्रकार की चुनौतियां हैं उस पर चर्चा हुआ। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के महासचिव खुशहाल दास ने सम्मेलन में फेडरेशन के विजन से सबको रूबरू करवाया। उन्होंने आनेवाले सालों में फेडरेशन कौन-कौन से कदम फुटबॉल को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए उठानेवाली है उसको एक पीपीटी प्रेजेनटेशन के जरिए समझाने की कोशिश की।

उन्होंने कई बाते की। जो मुख्य बाते कही उसमें कुछ हैं जैसे कि ग्रास रूट लेवल से वह काम कर रहे हैं। वह 6 से 12 साल बच्चों के लिए फुटबॉल प्रोग्राम चला रहे हैं जिससे वह इस खेल से शुरू से जुड़ जाए। कोच की कमी को पूरा करने के लिओ कोच कोर्स चालए जाएंगे। 14 से 16 साल के बच्चों के लिए यूथ एकेडमी खोली गई है। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है आनेवाले सालों में भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग में सुधार और अंडर 17 वर्ल्ड कप भारत में कराना। यह कोशिशें अच्छी हैं।

लेकिन इसके साथ ही सरकार और फेडरेशन को स्कूलों को भी साथ जोड़ने की जरूरत है। एक उदाहरण के तौर पर अभी डूरंड कप चल रहा है और उसमें जाने के लिए किसी भी प्रकार के टिकट की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था भी है। लेकिन स्कूली बच्चें फिर भी वहां दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रोग्राम चलाना अच्छी बात है। इसके साथ ही स्कूलों के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि वह इस तरह के खेल आयोजन में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा से भागीदारी करे। ताकि वह खेल के रोमांच को नजदीक से महसूस कर सके और बचपन से खेल के साथ जुड़ जाए।  

ओएनजीसी डूरंड कप के फाइनल में पहुंचा



बार सेमीफाइनल तक का सफर करनेवाली ओएनजीसी ने मंगलवार को इंडियन नेवी को 1-0 हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में उसका मुकाबला पहले से पहुंची कोलकता की मोहम्मडन स्पोर्टिंग से 19 सितंबर शाम को अंबेडकर स्टेडियम में होगा।

ओएनजीसी की ओर से एकमात्र गोल स्ट्राइकर हेनरी एजेह ने खेल के 53वें मिनट में किया। इसके अलावा हेनरी 69वें मिनट में गोल करते-करते रह गए थे। इंडियन नेवी ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन ओएनजीसी के सधे हुए डिफेंट के सामने वह कुछ खास नहीं कर सके। खेल खत्म होने से करीब दस मिनट पहले दोनों टीमों में कुछ तनाव भी हुआ। खेल को देखने के लिए दर्शक भी पहुंचे थे जो हर मौके पर चिल्ला कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।   

Sunday, 15 September 2013

iphone5s

Apple has taken the covers of its new iphone 5s flagship smartphone, which boasts unique features like desktop level processor , fingerprint sensor , gold colour option and improved camera.

The latest model of the iconic smartphone will give to the users the best in the smartphone market from Apple stable. Only times can tell if Apple' best enough to take on the rival smartphones by top manufacturers like Samsung , HTC,LG and Nokia for the next one year .



 

Saturday, 14 September 2013

Friday, 13 September 2013

                           खतरे में आज  के YOUNGSTER                      

आज कल के लोग स्मोकिंग को अपना फैशन समजते है लेकिन उने नही पता की वो अपने आप को विनाश की तरफ ले जा रहे है। आज कल हर जगा छोटे से लेकर बड़ो तक यह सिलसिला चलता है यह तक भी स्कूल के बचे स्मोकिंग करते है ,जिससे जन हानी होती है डॉक्टर भी रिसर्च करते आये है की स्मोकिंग जान लेवा है जिसके कारण बॉडी में खतरा पैदा हो जाता है और हमे जान गवानी पड़थी है। आज कल के लोग इससे अपना फैशन समजते है सरकार ने भी इस के तहत कानून बनाये है लेकिन कई जगह गटके तम्बाकू की दुकाने खोल रखी है फिर भी सरकार इस को रोकने के लिए पुख्ता कानून बनाने की कोशिश कर रही है ,और इस पर काबू पाईग़ी। 

Wednesday, 11 September 2013

Sports Day Convention ,27th August 2013 at FICCI ,N.D

 The National Sports Day in India Which is observed on 29th August every year was celebrated at FICCI in the national capital on 27th August ,2013.The day was marked by lectures by various eminent personalities and the importance of Sports as a necessity in daily routine was realized.Dr.Arbind Prakash ,Director General , FICCI ; Mr.Sanjiv Paul,Chairman,FICCI Sports Committee and Managing Director , Mr. kushal Das,Gen. Sec( Assoc.FIFA) were among the guests present.A special Video message addressed by Prince Ali Bin Al Hussein , Vice-Pres., Asia, FIFA was also there among other attractions

The  FICCI -Libero Sports Knowledge Report 'Grassroots Football in India' was released and oath was also read by all present there. Mr. Onkar Kedia   , Joint Sec. , Ministry of Youth Affairs aand Sports , Govt. of India made special remarks during his speech to fellow participants.


At Major Dhyan Chand National Stadium with A school student .
where Flower's tribute to legendary Hockey player major Dhyan Chand's statue was held.


Its play Time . Symbolically !!
                                                            The famous Hockey ground.


Street Theatre Troop 'Chaaon' Performance.

All And All it was a day to be remembered .



By: Malini Jain,Web Journalism Batch ,2013 





Tuesday, 3 September 2013

सचिन का 200वां टेस्ट होस्ट करना चाहता है क

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भले ही अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय न किया हो लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने इस महान खिलाड़ी के संभवतः आखिरी 200वें टेस्ट की मेजबानी करने की इच्छा व्यक्त कर दी है। सचिन की ओर से अभी तक उनके आखिरी टेस्ट के बाद संन्यास जैसी कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उनके घरेलू जमीन पर 200वें टेस्ट खेलने को लेकर प्रस्तावित वेस्टइंडीज सीरीज की योजना बना डाली है। 



ऐसे में कैब ने इच्छा व्यक्त की है कि वह दो टेस्टों की प्रस्तावित सीरीज का दूसरा और मास्टर ब्लास्टर का 200वां टेस्ट अपने मैदान पर आयोजित करना चाहता है। कैब अधिकारियों के अनुसार यह सचिन का आखिरी टेस्ट हो सकता है। ऐसे में उनके लिए सचिन जैसे महान खिलाड़ी के करियर का आखिरी टेस्ट आयोजित करना यादगार होगा। इतना ही नहीं अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत उन्होंने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध भी किया है।

उन्होंने कहा कि सचिन का गृह राज्य मुंबई है लेकिन वह पूरे देश के खिलाड़ी हैं। हमने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह सचिन का 200वां टेस्ट ईडन गार्डन में आयोजित करने की अनुमति दें क्योकि यह न सिर्फ ऐतिहासिक ग्राउंड है बल्कि इसकी क्षमता किसी अन्य ग्राउंड से कहीं ज्यादा भी है।