Wednesday, 29 June 2011

मुबारक हो!---------------'/?><}">


मुबारक हो!---------------'/?><}">
"राजू" और "राजा" के
देश के लोगो
2G [दूसरी पीढ़ी ]के
भ्रष्टाचारियो के 
एस.ऍम.एस 
"सत्यम वद"
को 'फारवर्ड'
करने वाले 'पिछडो'
तुम्हारी जीवन शैली 
से मै बिलकुल 
प्रभावित नहीं हू
तुम चाहते हो
हर सिर के ऊपर 'पिज्जा हट' हो
हर होंठ पर 'पेप्सी'
हर ऊँगली से छूता 'लैपटॉप'
बगल मे खड़ी 'बेसलेस मुस्कान'लिए 
'टापलेस' सेक्रेटरी 
लैपटॉप मे माइक्रोसाफ्ट 'विंडो' 
और हर तरफ दीवार ही दीवार 
क्या उपलब्धि है
२८ साल कि उम्र मे १७विदेस यात्रा 
जिनके 'साथ'
महानगर समुद्र किनारे फ्लैट मे रहते है 
उनके साथ अभी "साथ फेरे"बाकी....
एक रुपए के  शम्पू  
के पॉउच से नहाने वालो 
'टायलेट' को बीस लीटर 
शुद्ध पानी से फ्लश करने वालो 
पाँच सितारा होटल मे
हज़ार के नोट देने वालो
कार मे ठेले वाले से स्क्रेच
लगने पर पीटने वालो
यदि इतनी गर्मी है 
'गर्मी' लाओ टूटे रिश्तो मे
गर्मी लाओ बूढ़े  बाप के कम्बल में
गर्माहट लाओ माँ के मोजो मे 
खोजो उस बेचारे को 
जो स्कूल के गेट पर 
देता था रंगीन गुबारे-------
दो उसे गरम दस्ताने 
उसके बाद भी यदि 
तुममे  'गर्मी' बचे 
तो 'लात मारो'
ऐसी 'फुटबाल' को 
जो 'सुविधाओं का गोलमाल'
करती है-----
दूसरा का 'सिटी स्कैन' करने से पहले 
अपने व्यक्तिगत डी.एन.ऐ 
कि कड़ी जाँच करो ----
आओ लाल किला पर
और करो 'तक़रीर'
कहो नेताओ को एक साथ 
जोर से 
बार-बार -----

'मुबारक' हो 
'मुबारक' हो
'मुबारक' हो ---------------

written by 
mr. sanjay singh srinet

2 comments: