Sunday 21 February 2010

अमेरिका की परेशानी


अमेरिका की परेशानी दिन -प्रतिदिन बढती ही जा रही है परन्तु यह परेशानी उनको अपने राज्य की वजह से नहीं बल्कि भारत की बढती हुई ताकत से हो रही है / भारत की दिनोंदिन बढती बढती हुई शक्ति ने अमेरिका का सुख- चैन छीन रखा है / उनकी इस बेचैनी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अमेरिका के राष्ट्रपति बारक ओबामा ने दो दिन में दूसरी बार यह कहा कि भारत से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है जिसके कारण उन्हें एक विकासशील देश से गहन प्रतियोगिता का सामना लर्न पड़ रहा है / उन्होंने यह भी कहा के यदि भारत में इसी तरह अमेरिका से ज्यादा वैज्ञानिक और इंजीनियर बनते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब हम भारत से पिछड़ जायेंगे/
ओबामा ने कहा कि मैंने यह बात स्टेट आफ यूनियन भाषण में भी कही थी और अब भी कह रहा हूँ के दुसरे देश २ नंबर पर आने कि कोशिश कर रहे हैं जबकि भारत नंबर १ कि दौड़ में शामिल है / अमेरिकी राष्ट्रपति का यह मानना भी है के भारत कि एजुकेशन ,अर्थव्यवस्था और आउटसोर्सिंग यानि अमेरिकी जोब्स का भारत में चले जाने से ओबामा काफी परेशान हैं , वेसे उनकी यह परेशानी भी जायज है क्योंकि विश्व नेता होने के कारण उन्हें पिछड़ना भी मंजूर नहीं है/

No comments:

Post a Comment