Thursday, 10 December 2009
क्या यें बच्चें बन सकते हैं हमारे देश का उज्जवल भविष्य
ऐसा आख़िर क्यों है ? क्यों बाल मजदूरी पर इतने कानूनों के बनने के बादभी यह सब बंद नही हो रहा।
बाल मजदूरी का सम्बन्ध क्या गरीबी से है ?हमें यह समझना और जानना होगा के आख़िर क्यों छोटे -छोटे बच्चों को काम करने के लिए भेजा जाता है। अगर माँ -बाप बच्चों को काम पर नही भेजते तो किसी मुझे नही लगता के कोई फेक्ट्री या अन्य जगहों पर बच्चों से काम कराया जा सकता है और अगर माँ-बाप ही बच्चों को कम पर भेजते हैं तो ऐसा क्यों है? वें क्यों ये समझते हैं की उनके बच्चे उनके लिए पैसे कमाने की मशीन हैं जो उनके तथा उनके घर के लिए पैसे कमा कर लायेंगे।
" तो फ़िर क्या बच्चों को काम करने लिए उनके माँ -बाप ही भेजते हैं और अगर ऐसा है तो क्यों ?"
मेरी ये गुजारिश है इंटरनेशनल विभाग और इंडियन विभाग से की कृपा करके वे बाल मजदूरी की भीतर की समस्या को समझे, जाने तथा उसका उपायजल्द से जल्द खोजा जाए वरनभारत के भविष्य को अंधकार से बचाना मुश्किल हो जाएगा!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
g8t yar...
ReplyDeleteit's tym 2 act rather dan juss ponder!!
i wuld suggest all such parents nt 2 gv birth 2 children if they can't afford 2 bring them up in a good environment. Moreover,children r future of the nation not a commodity to bargain in the market and exploit them to the fullest.It feels really bad to see our nation in such a state of ignorance and illteracy.