Saturday, 12 December 2009

Class Report
By
Rajeev Ranjan Sinha

माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट जैसे महत्वपूर्ण विषय को सरल,स्पष्ट एवं रोचक अंदाज़ में सिखाते हुए हितेश सर ने इससे जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की.उन्होंने सबसे पहले power slide के चार महत्वपूर्ण कम्पोनेंट्स के बारे में बताया,ये निम्नलिखित होते हैं -
१.title & sub-title
2.grafts
3.drawing object
4.clip art and pictures
उन्होनें आगे organizational chart पर विस्तृत बात की.इसके अलावे customised chart कैसे तैयार करते हैं,को बताया.उन्होंने तीन तरह के टूल्स की चर्चा की----1.standard tool bar
2.formatting tool bar &
3.drawing tool bar
इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर कैसे इसे सेट करते हैं,को बताया।
microsoft power point का प्रयोग करते हुए कौन-कौन से टूल्स बार अहम् होते हैं.इस पर उन्होंने सबसे पहले title bar की चर्चा की और बताया कि इसका स्थान स्क्रीन पर सबसे ऊपर होता है.उसके बाद Menu बार का स्थान होता है.फिर क्रमिक रूप से standard Bar,Formate Bar,Word Space,Thumbnail Area,Drawing Tool Bar,और अंत में Task Bar का स्थान आता है।
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में customised organizational chart को कैसे draw कर सकते हैं.इसे बताते हुए उन्होंने line photosape,flow chart,add टेक्स्ट आदि की तकनीकी पहलुओं हम सभी को अवगत कराया.इसके अलावे autoshape में lines को शिफ्ट key को प्रेस करके सीधी लाइन बनाया जा सकता हैं.उन्होंने ग्रुप चार्ट बनाने की विधियों को भी समझाया ताकि किसी चार्ट या ग्राफ को सही तरीके से कॉपी किया जा सके.इसके लिए शिफ्ट बटन का प्रयोग करते हुए ग्रुप पर क्लिक किया जाए तथा फॉर्मेट autoshape में क्लिक कर एर्रो के रंग को हम मनचाहे रंग दे सकते हैं।
हैण्ड आउट,रेफ्फेरिंग फीचर,slide shorter,transparancy के महत्व कि जानकारी दी गई।
slide कितने तरह की होती है और इसका प्रयोग क्या है तथा शोर्ट कट ctrl+M के द्वारा इसे लेकर media clip,ordering,audacity को डाउन लोड करने सम्बंधित बातों को समझाया गया।
animation और transition slide में कैसे insert कर सकते हैं तथा animation effect को कैसे ordering में रखा जा सकता है एवं slide animation & slide transition में क्या अन्तर है,को बताया गया.
अंत में उन्होंने बताया कि कैसे End less Presentation को बनाया जा सकता है.इस पर उन्होनें कहा कि slide show के आप्शन में सेट शो को क्लिक किया जाए और फिर loop continuous के आप्शन को क्लिक किया जाना चाहिए.इसी तरह हितेश सर ने slide show के timing को set करना भी सिखाया.

No comments:

Post a Comment