तरोताजगी के लिए बेहतर है सेड म्यूजिक
आप परेशान है, पुरानी यादें या पुराने दोस्त या बिछड़ा हुआ कोई खास याद आ रहा है,तो सेड सान्ग सुनिये यह आपको राहत देगें और तरोताजा करने में भी मदद करेगें।
ऐसा हम नहीं वर्लिन की एक यूनिवर्सीटी के एक सर्वे में यह बात समाने आयी है। यूनिवर्सीटी द्वारा दुनिया भर के 1722 लोगों पर किये गये अध्ययन में यह बात सामने आई कि खुशगवार गीत संगीत की तुलना में सेड सान्ग हमारे लिए भावनात्मक तौर पर ज्यादा फायदेमन्द होते है। यह जानकारी चार अलग श्रेणी में बांट कर हासिल की गई है। जैसे पुराने दिनों की यादें ,भावनात्मक, दुखात्मक और जो नहीं है उसकी कल्पना। यह देखने में आया है कि किसी दुख से ज्यादा पुराने सुखद दिनों की यादें इस व्यवाहार को जन्म देती है।
इस अध्ययन में पाया गया जहां अमेरिकी और यूरोपियों को सेड म्यूजिक बीते दिनों में ले जाता है तो वहीं एशिया के लोगों को ऐसे गाने व म्यूजिक शांति प्रदान करते है।
आप परेशान है, पुरानी यादें या पुराने दोस्त या बिछड़ा हुआ कोई खास याद आ रहा है,तो सेड सान्ग सुनिये यह आपको राहत देगें और तरोताजा करने में भी मदद करेगें।
ऐसा हम नहीं वर्लिन की एक यूनिवर्सीटी के एक सर्वे में यह बात समाने आयी है। यूनिवर्सीटी द्वारा दुनिया भर के 1722 लोगों पर किये गये अध्ययन में यह बात सामने आई कि खुशगवार गीत संगीत की तुलना में सेड सान्ग हमारे लिए भावनात्मक तौर पर ज्यादा फायदेमन्द होते है। यह जानकारी चार अलग श्रेणी में बांट कर हासिल की गई है। जैसे पुराने दिनों की यादें ,भावनात्मक, दुखात्मक और जो नहीं है उसकी कल्पना। यह देखने में आया है कि किसी दुख से ज्यादा पुराने सुखद दिनों की यादें इस व्यवाहार को जन्म देती है।
इस अध्ययन में पाया गया जहां अमेरिकी और यूरोपियों को सेड म्यूजिक बीते दिनों में ले जाता है तो वहीं एशिया के लोगों को ऐसे गाने व म्यूजिक शांति प्रदान करते है।
No comments:
Post a Comment