लोक सेवा प्रसारण दिवस
नई दिल्ली :- १२ नवंबर को प्रसारण भवन द्वारा लोक सेवा प्रसारण दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस महात्मा गांधी द्वारा आज के दिन ही १९४७ में प्रसारण भवन से एक भाषण का परासरण किये जाने के सन्दर्भ में आयोजित किया जाता हैं। प्रसारण भवन के प्रसंग में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा वाद्येविन्द् कलाकारों के संगीत कार्यक्रम से हुआ। इस के बाद आकाशवाणी के ज्ञानविंद कलाकारों द्वारा संत कबीर , सूरदास जी , और गुरु नानक देव जी , के भजनो को गाकर गांधी जी को अपने श्रधासुमन अर्पित किये। प्रसारण भवन के इस आयोजन में स्कूली बच्चो ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बाल भर्ती मनेस्वर गुडगाँव के बच्चो ने संगीतमय काव्यगान कर इस आयोजन को और भी अश्स्वनिये कर दिया।
No comments:
Post a Comment