अब झारखण्ड और कश्मीर की बारी
पांच चरणो में होगें चुनाव
झारखण्ड तथा जम्मू कश्मीर में 25 नवंबर से 20 दिसम्बर के बीच वोट डाले जायेंगे । मुख्या चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने चुनाव के तारीखों की घोषणा की । २५ दिसंबर को डेल्ही के ३ सीटों लिए भी उपचुनाव होंगें
वोटों गिनती 23 दिसंबर होगी ।
जम्मू कश्मीर में चुनाव तारीखों लेकर सत्तानशीन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आपत्ति जताई । जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुल्ला ने ट्वीट करके कहा की चुनाव से पहले बाढ़ पीड़ितों के लिए पुनर्वास की आवस्यकता थी ।लेकिन चुनाव आयुक्त का मत था की जम्मू कश्मीर में आयोग ने हर पहलु से समीक्षा की । विभिन्न राजनितिक दलों से भी चर्चा हुईं जिनमे से अधिकत्तर का मत था की चुनाव होना चाहिए। आयोग उसी परिप्रेक्ष्य में फैसला लिया ।
लेकिन चुनाव आयोग के सामने जो सबसे ज्वलंत चुनौती है वो आतंकी तथा नक्सली समस्या को लेकर । दोनों राज्य क्रमशःआतंकवाद तथा नक्सली समस्या से ग्रसित है । दोनों राज्यों में एक साथ चुनाव करवाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती होगी
No comments:
Post a Comment