Tuesday, 26 October 2010

फीफा विश्व कप के बहुचर्चित भविष्यवक्ता ऑक्टोपस बाबा का निधन



दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फुटबाल विश्व कप के दौरान अपनी सटीक भविष्यवाणियों के कारण रातों रात दुनिया में स्टार बनने वाले आक्टोपस पाल यानी 'पाल बाबा' का सोमवार रात निधन हो गया
पाल ने विश्व कप के दौरान आठ मैचों की भविष्यवाणी की थी और उनकी सभी भविष्यवाणियां सही रही थीं। उन्होंने फाइनल में स्पेन की नीदरलैंड्स पर जीत की भी सही भविष्यवाणी की थी।

एक्वेरियम ने अपने बयान में कहा, 'ओबेरहासेन सी लाइफ सेंटर के कर्मचारी यह देखकर बुरी तरह टूट गए कि विश्व कप के दौरान दुनिया भर में प्रसिद्ध हुए आक्टोपस पाल का कल रात निधन हो गया।'
पाल का शव अब कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा। एक्वेरियम ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि पाल को अंतिम विदाई कैसे दी जाए। पाल के प्रशंसकों को हालांकि निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक्वेरियम ने उनका उत्तराधिकारी तैयार कर लिया है और उसका नाम भी पाल ही होगा। पोरवोल ने कहा, 'हम अपने मैदान में ही छोटी सी जगह पर पाल के शव को दफनाएंगे और वहां पर छोटा सा धार्मिक स्थल बनाएंगे।

1 comment: