Thursday, 3 October 2013

wizard shows

आज के इस तार्किक समाज में हर एक वस्तु अपना तार्किक मह्त्व लिए हुए हे! वहा समाज का एक वर्ग आज भी अपनी सदियों से चली आ रही कुछ विशेष कलाओ को लेकर उसके संरक्सन हेतु निरंतर प्रयासरत हे !पिछले कुछ दिनों में मेरी कुछ चीजो के प्रति समझ में कुछ तब्दीलियाँ आयीं हे जिन्मे से एक हे:''जादू"!जी हा मेरी तरह अधिकतर स्टूडेंट्स आजकल 3d और स्पेशल इफेक्ट्स  से इतने ज्यादा प्रभावित हे की मेजिक के प्रति उनकी सोच बदल गयी हे !हाल ही में डेल्ही हाट में आयोजित मेजिक फेयर में हमने अनेको ट्रिक्स सम्ज़ीं !वहा हर  एक जादूगर कह रहा था की "यह कोई चमत्कार नही सिर्फ हाथ की सफाई हे !"वह हमने दुनिया के नामचीन जादूगरों को जाना !एक वॉलपेपर पर सभी जादूगरों की फोटोग्राफ्स थी जिसको देखकर में वहा अपना  एक फोटो शूट कराए बिना न रह सका!मुजहे वह दुनिया के मशहूर जादूगरों के नाम भी ज्ञात हुए जिनमे से कुछ इस तरह हे -चंदू ,रेंडी ,अलेक्स अंदर,कार्टर थे ग्रेट, ठुर्स्तों,जादूगर स्म्म्रत,कर-मी,स्मोक एंड मिर्रोर्स, गोगिअपश,रेमंड 

No comments:

Post a Comment