अक्सर सुनने में आया है :- मै इस बार भी फेल हूँ, पर इसमे मेरा क्या दोष है ? भला 365 दिनों में भी कोई पढाई होती हे ? विश्वाश नही होता तो खुद हिशाब लगा लीजिये की पढ़ने के लिए समय कहा है ?
* साल में कुल =365 दिन
*साल में कुल =52 रविवार है आराम करने के लिए, इसलिए पढाई नही
*अब बचे 313 दिन.
*गर्मी की छुट्टी लगभग 60 दिन भीषण गर्मी में पढाई करना, बेहद मुशिकिल होता है.
*शेष बचे 253 दिन
*लगभग 6 घंटे रोज नीद मतलब साल भर में * लगभग 120 दिन की नीद.
*बचे 133 दिन
*1 घंटा रोज खेलना खेलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक अथार्त वर्षः में
*लगभग 10 दिन.
*अब बचे कुल 123 दिन
*2 घंटे रोज दैनिक कार्य के अर्थात
*वर्षः में 27 दिन
*शेष कुल दिन बचे 96.
*1 घंटा रोज दोस्तों से बातचीत करना, क्योकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है . अर्थात 10 दिन.
*अब बचे 86 दिन,
*वर्ष भर में इंतिहान आदि के 40 दिन,
*अब बचे 46 दिन,
*वर्ष में तीज त्यौहार के 30 दिन,
*अब बचे केवल 13 दिन,
*वर्ष भर में शादी ब्याह के 10 दिन,
*अब बचे 6 दिन,
*साल भर में बीमारी सर्दी बुखार आदि के 5 दिन.
*अब बचे सिर्फ 1 दिनऔर
*उस दिन तो मेरा बर्थडे होता हे ..
*भला इस दिन तो होगी पार्टी.
>अब बताइए पढ़ाई के लिए समय
कंहा है<...............................l
nice one
ReplyDelete