जनवरी 2015 से देश में अनिवार्य हेल्थ स्कीम के तहत सभी को बीमा सुविधाएं मिलेंगी। देश के सभी नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य होगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का प्रीमियम सरकार भरेगी वहीं अन्य लोगों को उनकी आय के अनुपात में प्रीमियम देना होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार 26 जनवरी से इस योजना को शुरू करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस मिशन के तहत सारे देश के नागरिकों को निशुल्क दवाए, जांच तथा आपरेशन की सुविधा प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री अमेरिका तथा अन्य विकसित राष्ट्रों की तरह अब भारत में भी स्वास्थ्य सेवाएं कारपोरेट तर्ज पर लागू करने जा रहे हैं। निजी अस्पतालों तथा सरकारी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ने मंथन चल रहा है।
बीमा का स्वरूप-
-देश के सभी नागरिक इसके दायरे में होंगे।
-50 जरूरी दवाएं इसमें शामिल की जाएंगी।
-आयुर्वेद और होम्योपैथी की 30 विकल्पीय दवाएं भी होंगी।
-सभी तरह की मेडिकल जांच का पैकेज।
-गरीबी रेखा से नीचे वालों को कोई प्रीमियम नहीं देना होगा।
जबकि बाकी श्रेणी के लोगों को आय के हिसाब से न्यूनतम प्रीमियम देना होगा।
-कुछ अति महत्वपूर्ण चिकित्सकीय उपकरण जैसे स्टेंट (हार्ट के लिए जरूरी) फ्री रहेंगे।
-इसमें प्राथमिक और द्वितीयक इलाज मिलेगा।
-आरएसबीवाय में गरीबी रेखा से नीचे वालों को सुविधा है।
-यह योजना 2008 में यूपीए सरकार ने लांच की थी।
-इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे वालों को साल में 30 हजार रुपये तक की मदद मिलती है।
-यह योजना गैर-संगठित क्षेत्र के तीन करोड़ लोगों को लाभ देती है।
No comments:
Post a Comment