Friday, 19 September 2014

कलम की क्लास

      कालाम की वाणी
अगर आपके पास इक निश्चित लक्ष्य है
आप लगातार knowldge प्राप्ति के लिये प्रयासरत है
आप कठिन मेह्न्नती है
और आपको सम्स्यानो से झुझने की कला है
         तो आप भी यूनिक इंसान बन सकते है। ये बाते आज crpf school द्वारका में अओयोजित एक कार्यकर्म में पूर्व राष्ट्रपति तथा missiale man dr a p j kalam ने कही। एक कुशल टीचर की तरह उन्होंने बचों के बालशुलभ सवालों के जवाव दिये।उन्होंने छात्र गुरु के सम्बन्ध पर भी प्रकाश डाला।टीचर्स को सम्भोधित करते हुये कहा की टीचर्स भी खुद पढ़े और नए नए उधेशात्मम्क विचार मन में लाये तथा छात्रों से उसे शेयर करें। तभी हम इक महान कल का निर्माण हो सकता है।
             कुल मिलाकर यह आयोजन इक उधेश्यात्मक तथा प्रेणादायक था। इसमे छात्र था टीचर्स सभी प्रभाभित हुए।

No comments:

Post a Comment