माँ
मै जब भी घीरा होता हू
इस दुनिया की भीड में
पाता हूं तुम्हें आस पास
हाथों में फटी पुरानी आंचल लिए
मै जब जशने महफ़िल में होता हू
तालियों की गढ़गढ़हत में
पाता हू तुम्हे आस पास
इक पुरानी बर्तन में काजल लिए
जब भी मेरी बिगड़ जाती है कोई बात
हो जाता हूँ रूष्ट अपने आप से
पाता हूँ तुम्हे आस पास
होसला दिलाने वाले कहानियों के दो बाक्य लिये
दीवाली के दीपों में होली के रंगों में
इन मौसमों में जब भूल जाता हूँ खुद को
तभी देखता हूँ तुम्हे आस पास
आधी सी मिठाई और इक पिचकारी लिए
मै चाहता हूँ हो जाऊ तुमसे दूर
तेरी शंकाओं चिन्ताओ चिंताओं को करूँ निर्मूल
मै हो गया हूँ बड़ा ऐसा दिलाऊ तुम्हे विस्वास
पर पाता हूँ फ़ीर भी तुम्हे आस पास
झूठी डांट इक ममता की पनाह लिये
आज सब कुछ पाकर भी अधुरा हूँ
महफ़िल मिली है मुझे पर तन्हा हूँ
तुम्हे महसूस कराना चाहता हूँ
तेरे बेटे की पहचान
पर माँ नहीं पाता हूँ तुम्हे आस पास
तड़प जाता हूँ तेरे गोद में सिर रखने के लिए
मै जब भी घीरा होता हू
इस दुनिया की भीड में
पाता हूं तुम्हें आस पास
हाथों में फटी पुरानी आंचल लिए
मै जब जशने महफ़िल में होता हू
तालियों की गढ़गढ़हत में
पाता हू तुम्हे आस पास
इक पुरानी बर्तन में काजल लिए
जब भी मेरी बिगड़ जाती है कोई बात
हो जाता हूँ रूष्ट अपने आप से
पाता हूँ तुम्हे आस पास
होसला दिलाने वाले कहानियों के दो बाक्य लिये
दीवाली के दीपों में होली के रंगों में
इन मौसमों में जब भूल जाता हूँ खुद को
तभी देखता हूँ तुम्हे आस पास
आधी सी मिठाई और इक पिचकारी लिए
मै चाहता हूँ हो जाऊ तुमसे दूर
तेरी शंकाओं चिन्ताओ चिंताओं को करूँ निर्मूल
मै हो गया हूँ बड़ा ऐसा दिलाऊ तुम्हे विस्वास
पर पाता हूँ फ़ीर भी तुम्हे आस पास
झूठी डांट इक ममता की पनाह लिये
आज सब कुछ पाकर भी अधुरा हूँ
महफ़िल मिली है मुझे पर तन्हा हूँ
तुम्हे महसूस कराना चाहता हूँ
तेरे बेटे की पहचान
पर माँ नहीं पाता हूँ तुम्हे आस पास
तड़प जाता हूँ तेरे गोद में सिर रखने के लिए
No comments:
Post a Comment