Friday, 30 December 2016

Memorable sports year 2016

Today's the second last day of the year 2016 and this year Indian sport had got lots of achievement.
In rio Olympics PV.sindhu, sakshi malik and deepa karmakar gives proud feelings for our country. In cricket virat kohli and his team constantly win 5 test series and build record of 18 matches win without loosing. India had only one country who never lost test match in year 2016. Some achievements in year 2016:-
=> In Rio, Olympic sakshi malik won 1st medal for our country :-
In rio,  wrestler sakshi malik won 1st brownch medal for India. Sakshi defeat Isulu tinibekova (kigristan) in the 58 kg freestyle playoffs.
=> silverqueen PV.sindhu :-
Women badminton player PV.sindhu have won 1st silver medal for India. She was a first lady to won silver medal for India in Olympic games. She lost close final against carolina marine (Spain).
=> Jimnastic player deepa karmakar:-
Deepa karmakar achieved fourth rank in Jimnastic for India in rio Olympic 2016.she was a first Indian lady who played the finals in Olympic Jimnastic.
=> Four players had won khel ratan award :-
PV.Sindhu, sakshi malik, deepa karmakar had won rajiv gandhi khel ratan awarde by the performance of rio Olympic and shooter Jitu rai had won award by international level performance.
=> India won 4 medals in Rio para Olympic games :-
There are 19 players participated in rio para Olympic games, and got 4 medals. Devendra jhajaria won gold medal in javallian throug, mariyappan thangavelu won gold in high jump and varun Singh bhati won brounch medal in this game and deepa malik won silver medal in short puts.
=> India perform better in ODI's and T20 matches :-
India have won Asia cup in limited over cricket. India won one day series 3-2 against new Zealand but lost against Australia 1-4. In home India lost T20 world cup semi finals against West indies.
=> Clean sweep against Australia :-
In the captainship of Mahendra Singh Dhoni the starting of year 2016, India lost one day series against Australia but India comes back and won T20 series 3-0 and won one day series 3-0 against Zimbabwe.
=> T20 Asia cup champions:-
India won Asia cup final by 8 wickets against Bangladesh and junior team was also won against Sri Lanka and won U-19 Asia cup.
=> IPL Champion sunrisers Hyderabad :-
Sunrises Hyderabad defeat Royal challengers Banglore in IPL final 2016. Virat kohli score unbelievable record 973 runs in a season 2016.
=> Ranji Champion Mumbai :-
In Ranji trophy Mumbai won record  41th time national championship. Mumbai defeat final against saurastra by a innings and 21 runs.
=> unbelievable record in test cricket :-
 In the captainship of virat kohli India have won constantly 3 series in year 2016. India had only one country who never lost test match in year 2016.
● India won constantly 18 matches without loosing in 5 test match series.
● India built record to won a 9 test match in year 2016.
● Virat kohli made 1215 runs in 12 test match by the average of 75.93 in this year. He tons 3 double century in last 3 series.
● In the end of year India got the ranking of 1st position in test cricket. 

Thursday, 22 December 2016

Vijendera Singh vs Francis Cheka: 8th consecutive win of Indian Golden-boy

Vijendera Singh vs Francis Cheka: 8th consecutive win of Indian Golden-boy



Trailblazer always sets examples for their challengers- this is what Vijendra singh has done in their boxing career. Although India has huge fan following for Cricket but when it comes to boxing a name- vijendra singh continually hovers in our minds because his past performances never disappointed us whether it was professional boxing or in Olymipic.
An alteration from winning an Olympic bronze medal to professional boxing has proved his unmatched swag.
Vijendra, who has won seventh profession combat in a row but everyone, knows warriors like challenges this is what happened when he defeated Australian Kerry Hopes in July this year in New Delhi, after crossing this stumbling block he takes on the Intercontinental Super Middleweight champion Francis Cheka on December 17 at the Thyagraj stadium in the national captital. For this combat he had trained himself very hard in Manchester for the next opponent and this helped a lot in boosting up his confidence.
On asking about his past experiences with another opponents like kerry, Vijendra answered in original tone-“I’m a professional boxer and I have experience and my country India is with me. As I had knuckled my previous opponents as my one punch will be enough for Francis cheka,”he said.
Vijendra, who holds the WBO Asia Pacific super middle weight title- his recent performance is a presentation for his bright future and which has also prompted his rivalry Former WBF world champion Cheka to dig at him.
A stadium full of Indian flag instigated a mutated power in the hands of Vijendra whose punches affected the body as well as the soul of Cheka. Cheka who is known for playing mind game and vocal in the ring had proved to be wiped out because the cheering for Indian Golden boy had muted the opponent’s vocal out there.
Having a professional career span of 17 years now and also have his name is counted with other big names like Paul Smith, Matthew Macklin and Fedor Chudinov. Cheka is a veteran of 43 fights and has 32 wins, 17 of them coming by way of knock-outs. But these numbers will not bog down Vijendra, who dismisses his opponent claims and achievement with   nonchalance.
“I will try to continue my winning chase. I have a 7-0 record and I am sure it will be 8-0. I have trained hard and worked a lot on my techniques. All I want to say that I am ready.
Stadium was full with the chant of –Viju-Viju Viju. For the support and cheering up celebrity as well as politicians was there like- Sushil Kumar, Yogeshwar Dutt and Kirren Rijju but the presence of Ram-Dev baba stole the show among them. And then Cheka enters in to the ring,do an African sway, and then petroleum jelly was applied by his Tanazanian crew. Vijendra is famous for his upper cuts and slowly dominates and never try to be in haste. Finally the Indian hero enters- stadium was full with the chants-‘vee=jeeennn-darrr-“vii-jee-nn-derr” and then the hood was removed.

The Tanzanian national anthem began with a few Tanzanians in the crowd getting into the mood. The Indian anthem had the crowds singing along. This was a fight they had been waiting for and nationalistic fervor added to the occasion. Saina Nehwal, who reached the quarterfinals at the Beijing Olympics when Vijender picked up a bronze, tweeted: “We know you can do it once again. Don’t show any mercy!”

Both the boxers were in their corners as their men bellowed last-second instructions.
It was time for the boxers to extort some fear as the fans screamed for the fight to begin. At the bell, the boxers didn’t charge in but circled each a few feet from each other. Vijender, enjoying a height advantage 183 to Cheka’s 179 still had his guard on as the African crouched low, trying to find an opening. They circled like birds of prey – for the screaming fans at the Thyagraj stadium, there was only one prey – Cheka.

Cheka had won 32 of the 43 bouts in his career. Experience was on his side, even though he had never won outside the African continent. The second round began as the mist cleared around Cheka’s head. Shaking his head he came into the middle of the ring and began his crouch, a slightly unorthodox approach when fighting an opponent known for his reach and safety-first tactics. Vijender kept circling him as his corner yelled ‘go in.’ Cheka swung and missed, Vijender deftly stepping away before coming in with another right to the African’s head before Cheka thought it prudent to go into a clinch. The crowd bayed – VIIJEENDEERR.

Something told Vijender before the start of the third round that Cheka isn’t going to come out and trade punches or relax his guard. Cheka’s gum shield was loose and in that moment for a micro-second, the African tottered. Vijender pointed to the referee; most thought he was pointing to the loose gum shield. The referee took one look at Cheka and declared the fight over. The fans hadn’t even settled down and the African who promised so much through his words was ready to fly back. Vijender’s pre-fight prediction “I will put him down with one punch" had come true.
In fact, going back to the changing room was more of a challenge. Vijender had to wade through the crowd; some held onto him, touched him and one fan hugged and didn’t let go till he was forcibly pried out.
After the bout, Vijender said, “I did fall for all that Cheka was saying in the media. A few people in my group did ask me to be careful. But after the first round, I had his measure and then I sorted him out.” In fact, in the middle of the second round, after landing one straight to the face, Vijender did a bit of show-boating, one leg tucked behind the other as he gleefully smiled at Cheka. The crowd roared.
It was Vijender’s eighth consecutive win in professional boxing and second at home; also his seventh knockout in eight bouts. “Two months of training in Manchester has done me good,” said the Indian champion, "I am happy and I believe in punch-power.”
Vijender dedicated his win to the martyred Indian soldiers. His next bout and opponent should be up in six months’ time, probably taking place in China or Dubai. The word ‘biopic’ was thrown in as Vijender smiled. “I keep on repeating ‘Picture abhi baaki hain mere dost’. It’s not the end for me right now, and when I retire that would be the time for a biopic to be made on me. So, I don’t think so, it’s the right time as I haven’t ended my career now.”


Sunday, 18 December 2016

जूनियर हॉकी विश्व चैंपियन: बेल्जियम को 2-1 से रौंदकर भारत बना विश्व चैंपियन
चक दे इंडिया के नारों...के बीच  भारतीय टीम ने 15 साल बाद जूनियर हॉकी विश्व  चैंपियनशिप की ख़िताब जीत लिया है। अजेय रथ पर सवार  हरजीत सिंह की टीम ने रविवार शाम को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मुहम्मद शाहिद स्टेडियम में फ़ाइनल मुकाबले में बेल्जिम को 2-1 से मात देकर विश्व ख़िताब जीत लिया है। इससे पहले भारत ने 2001 में होबार्ट में अर्जेंटीना को हराकर प्रथम बार ख़िताब जीता था। भारतीय टीम ने सघन शुरुआत पहले से ही कर दी थी। खेल के आठवें मिनट से ही गुरजंट सिंह के फील्ड गोल से भारत ने  बढ़त बना ली थी। इसके बाद 22 वें मिनट में भारत के  सिमरनजीत सिंह ने गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी । तभी लग रहा था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा और ऐसा ही हुआ। अंत में खेल के 70वें मिनट में बेल्जियम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे  फेब्रिस वान ने गोल में तब्दील कर हर का अंतर 1-2 कर दिया। खेल की अंतिम सिटी बजते ही भारतीय खिलाड़ी तिरंगों में दौर पड़े और इसी के साथ भारत  दूसरी बार जूनियर हॉकी विश्व चैंपियन बन गया।
 रूपेश रंजन मिश्र "बिहारी" .


8.11.16 बनाम 6.6.66 और 1.7.91

यदि प्रधानमंत्री वाकई में  डिमॉनेटाइजेशन के जरिए देश की आर्थिक हालात को सुधार लेते है तो वो आधुनिक युग के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो सुधार की बुनियाद को ही बदल डालेंगे। अगर प्रत्यक्ष की बात करें तो विश्व में ऐसे कुछ उदहारण हैं जिन्होंने देश कि आर्थिक, विकास  मानचित्र को ही बदल डाला था ।  श्याओपिंग 1978-84 के  सुधारों के बाद चीन में रोनाल्ड रीगन 1981-89 के जरिए अमेरिका में, मार्गरेंट थैचर 1979-90 के जरिए ब्रिटेन में और 1991से 1995 के  सुधारों के बाद भारत में नज़र आई। भले ही दौर बदल गया हो परंतु स्थिति सामान जैसी ही है। देश में आज काला धन के कारण देश की हर तीसरे घर को रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है। मोदी जी की पहल कहीं न कहीं सही है क्योंकि देश को आर्थिक स्थिति में सुधार व्  विश्व व्यापार श्रेणी हो या सकल घरेलू उत्पाद की आय या निम्न आय को सुधारने के लिए  कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाना अनिवार्य था । हम अगर पिछले 60 साल की लेखा जोखा की समीक्षा करें तो देश की आर्थिक स्थिति बीजेपी की सरकार में ही  संभली है ये तो हक़ीक़त है। चाहे वो अटल जी का दौर हो या वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी जी का इन दोनों की दौर में सकल घरेलू उत्पाद की दर 7. के पर गई जो अन्य की दौर में 6 से नीचे ही रहती थी। हम मान लेते है कि बीजेपी की शासन प्रणाली उम्दा है । लेकिन सरकार के सामने अभी प्रतिस्पर्धा कम नहीं है। ये वही देश है जहां डिमॉनेटाइजेशन जैसी विधवत प्रक्रिया पूर्व असफल हो चुकी है..हाँ!  गनीमत रहा कि 1जुलाई 1991 को जब प्रधानमंत्री नरसिंह राव जी जब रुपए को अवमूल्यन किए तो उन्हें सफलता मिली वैसे चुनौती कम नहीं थी उनको भी। दरअसल, 6.6.66 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रुपए का 35.5 फीसदी अवमूल्यन किया । लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद प्रधानमंत्री बने और इन्हें प्रधानमंत्री बने कुछ ही समय हुए थे , देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था । इंदिरा गांधी को लगा की इससे विदेशी पूंजी आएगी जो हुआ नहीं और ये बड़ी भूल साबित हुई । लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री  के द्वारा किए गए फ़ैसले कितने सही या गलत होंगे ये तो वक़्त ही बताएगा फ़िलहाल संघर्ष की पटरी पे देश चल रही हैं। आशा करता हूं कि  डिमॉनेटाइजेशन सफल साबित होगी।

रूपेश रंजन मिश्र "बिहारी".


Thursday, 15 December 2016

पी वी सिंधु : मोस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर

रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को बैडमिंटन महासंघ ने अपने खेल में  सबसे ज्यादा सुधार करनेवाली खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है ।यह पुरस्कार इसी साल से शुरू किया गया है और सिंधु इसे जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं । अभी सिंधु विश्व रैंकिंग में 10 वें नम्बर पर हैं । इससे पहले उन्होंने चीन में अपने करियर का पहला सुपरसीरीज टाइटल अपने नाम किया।पुरस्कार मिलने के बाद सिंधु ने कहा -" दुबई में मौजूद होना बहुत  अच्छा है।........... इसे अवार्ड को पाने की मैंने कोई उम्मीद नहीं की थी ,इसलिए मैं इसे लेकर काफी उत्साहित और खुश हूँ।

Monday, 12 December 2016

राष्ट्रीय संगोष्ठी

भारतीय संविधान के अनुसार हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा 21 और भारतीय भाषाओं में सरकारी कामकाज किया जा सकता है। भारत में लगभग  सभी क्षेत्रीय भाषाओं में आज अखबार छपता है । भारत के शिर्ष  10 अखबारों में से 9 अखबार भारतीय भाषाओं के हैं । किंतु फिर भी आज भारतीय भाषाओं के भविष्य को लेकर विद्वान चिंतित हैं। इसलिए बार बार इस विषय पर चर्चाएँ की जाती हैं । ऐसी ही एक चर्चा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय , भोपाल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुई। यह संगोष्ठी 10 दिसंबर 16, शाम 4 बजे से शुरु होकर लगभग 2घंटे तक स्पीकर हाल , कान्सटीट्यूशन क्लब में हुई ।इसका विषय भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता :चुनौतियां एवं समाधान था । इसमें श्री सुधीर चौधरी ( प्रधान संपादक , जी न्यूज )मुख्य अतिथि बनकर आए । इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री विजय क्रांति (सलाहकार  संपादक , डी. डी. न्यूज़ ) रहे
  ,वहीं प्रो. बी.के. कुठियाला ( माननीय कुलपति , मा. च. रा.प. सं. वि.वि.) ने इसकी अध्यक्षता की ।
माननीय अतुल कोठारी (प्रख्यात शिक्षा नितिकार ,दिल्ली) ने भी  प्रस्तुत श्रोताओं को संबोधित किया ।
उपर्युक्त सभी अतिथियों ने मिलकर माँ सरस्वती की स्तुति के साथ दिया जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।अतिथियों को पुस्तक भेंट कर उन का स्वागत किया गया।उसके बाद सभी ने चर्चा में  भाग लिया और बारी बारी आकर अपने विचार प्रस्तुत किए। श्री विजय कोठारी जी ने भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता में आने वाली विभिन्न चुनौतियां का जिक्र किया। उन्होंने अपने पत्रकारिता के समय में विभिन्न की- बोर्ड( keyboard) को सीखने में आई दिक्कतों  को साझा किया और कहा कि आज भी इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं में सभी विषयों पर सामग्री मिलना मुश्किल है । साथ ही उन्होंने बताया कि आज हम अपनी मातृभाषा को लेकर एक हीन भावना रखते हैं ।उन्होंने  आत्मविश्वास जगाने और गर्व से अपनी भाषा बोलने को कहा ।इसके बाद सुधीर जी ने शोध परिणामों  का हवाला देते हुए बताया कि हिंदी उन 10भाषाओं में से एक हैं जो आने वाले समय में सबसे तेजी बढ़ेंगी।उन्होंने हिंदी बोलने में हीन महसूस करने वालों के लिए एक brand ambassador , एक उदाहरण की जरूरत की बात कही, जिसका वो अनुकरण कर सके।उन्होंने बताया कि आज सभी कंपनियां भारतीय बाजार में आने के लिए हिंदी का इस्तेमाल करती हैं। हमें भी अब हिंदी का प्रचार करने की जरूरत है। इससे लोग अपने काम की जगहों ,कार्यलयों पर बिना हिचके हिंदी या अपनी भाषा में बात कर सके ।उनके बाद अतुल कोठारी जी ने विदेश मंत्रालय द्वारा हिंदी में अपने कार्य करने की बात बताई और कुछ  नियम बनाने की बात कही जिससे हिंदी में किन शब्दों को लेना है वह तय किया जा सके ।फिर कुठियाल जी ने अपनी विचार प्रस्तुत किए।उन्होंने भारत में अंग्रेज़ी के अलावा भी और विदेशी भाषाओं को सीखने  की बात कही और अपनी सीमाओं को खोलने की बात कही। वे हिंदी के साथ साथ सभी भाषाओं को साथ में ले चलने की बात कही।वे भारत की  विभिन्न भाषाओं का संगम चाहते हैं।उन्होंने ऐसे दल को बनाने का प्रस्ताव रखा जो हिंदी में नए शब्दों को हिंदी में सम्मिलित करना है या नहीं तय करे।इसके बाद प्रस्तुत लोगों से प्रश्न लिए गए और उनके जवाब दिए गए। इस चर्चा में समाधान चाहे न मिल पाया हो मगर आगे काम करने की दिशा मिली है और अपनी मातृ भाषा में गर्व से  बोलने और अपनी बात बिना हीन या पीछड़ा हुआ महसूस किए रखने की प्रेरणा मिलती है।


राष्ट्रीय संगोष्ठ

"नज़रिया  बदलो बदलाव अपने आप नज़र आने लगेगा।

इसी को ध्यान मे  रखते हुए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया मे  राष्ट्रीय संगोष्टी का आयोजन किया गया।   यह संगोष्ठी  दिनक १० दिसम्बर २०१६ को माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय  एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल) और भारतीय भाषा मंच (दिल्ली) के द्वारा विषय - भारतीय भाषाओँ की पत्रकारिता  चुनोतियाँ एवं समाधान पर आधारित थी।  इस भव्य संगोष्ठी का आरम्भ दीपोत्सव  से  हुआ , जिसके उपरांत अतिथियों को पुस्तकें द्वारा  सम्मानित किया गया।  कार्यराम के मुख्य अतिथी  श्री सुधीर चौधरी  ( ज़ी न्यूज़ के संपादक ) जिन्होंने विषय को ध्यान में  रखते हुए भारतीय पत्रकारिता मे  हिंदी भाषा के महत्त्व को बताया। उनके अनुसार हिंदी पत्रकारिता का धीरे धीरे लुप्त होने का कारण  अंग्रेजी को बताया जो धीरे धीरे अपनी जड़ जमा रहा है।  हिंदी पत्रकारिताओं को उसके अस्तित्व को याद दिलाने की ज़रूरत है। यह तभी संभव है  जब हम हिंदी भाषा के ब्रांड एम्बेसडर बने  और इसका प्रचलन करे।  आकड़ों के अनुसार यदि  यह किया गया तो  हमारी हिंदी भाषा अंतराष्ट्रीय तौर पर २०५०  तक सातवें  स्थान  तक पहुँच गयी।  अंग्रेजी के फॉलोवर  न बनकर हिंदी भाषा और बोलियों को अपने।  श्री सुधीर चौधरी के विचारों से सहमत रहकर माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय एवं संचार विश्वविद्यालय के अध्यक्ष  प्रो. बी. के कुठियाला ने बताया की हमें भारतिय  पत्रकारिता मे  अंग्रेजी भाषा की जगह भारत की  हिंदी भाषा और अन्य बोलियों को अपनाना होगा।  एक ऐसे दाल की नियुक्ति  करनी होगी जो हर साल यह तय करे की पत्रकारिता में अंग्रेजी के कौन से शब्द  अपनाय जय।  तथा हिंदी पत्रकारिता की गरिमा बानी रहे  संगोष्टी के अन्य वक्ताओं ने भी अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर जमकर चर्चा की और सभी को हिंदी का प्रेमी बनने के लिये उत्साहित किया। अंत मे  प्रश्नोत्तर  के द्वारा कार्यक्रम को समाप्त किया  गया।

Sunday, 11 December 2016

India v/s England 4th test match report.

Heading :- विराट पहाड़ के सामने इंग्लैंड धराशाई ।
Sub-heading:- चौथे टेस्ट मैच मे भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराया ।
Mayank rajvansh
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच मे भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रनो से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की ।
कमाल के अश्विन :- भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दोनो पारियो मे 6-6 विकेट लिए । साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी दोनो पारियो मे 4 विकेट चटकाए और जीत मे अहम योगदान निभाया ।
विराट का तुफान :- इससे पहले विराट कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ते हुए  (235) रनो कि शानदार पारी खेली । एक साल मे तीन दोहरे शतक जमाने वाले विराट कोहली विश्व के तीसरे कप्तान बने। विराट कोहली ने अपने करियर का 15वां टेस्ट शतक और तीसरा दोहरा शतक जड़ा । उन्होंन अपनी पारी मे 25 चौके और 1 छकका लगाया।
विजय और जयंत का शतक :- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 136 रन की शानदार पारी खेली और टीम के जीत मे अहम योगदान किया । उन्होंन अपनी पारी मे 10 चौके और 3 छकके लगाए । इसके बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने आए जयंत यादव ने अपने करियर का पहला शतक जड़ते हुए (104) रन की शानदार पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ नौवें विकेट के लिए रिकॉर्ड  (241) रनो की साझेदारी निभाई । इसी के बदौलत भारतीयटीम पहली पारी मे 631 रन बनाने मे सफल रही पहली पारी मे 231 रनो की बढ़त बनाई ।
रुट और जौनी का संधषॅ :- पारी मे 231 रनो से पिछड़ने पर इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नही रही पहली पारी के शतकविर जेनिंगस को खाता खोले बिना आउट कर दिया । इसके बाद जो रुट (77) और जौनी बेरिसटो  (50) ने इंग्लैंड की पारी को संभाला, लेकिन टीम को पारी और 36 रनो की हार से नही बचा पाए ।