और "आप"बन गये कुछ ख़ास
दिल्ली में पाँचवे विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है!आकड़ों के मुताबिक 66 फीसदी रिकॉर्डतोड़ मतदान हुए है!दिल्ली में 1. 16 करोड़ लोगो का नाम मतदाताओं कि सूची में शुमार हुआ!महिलाओं तथा पुरुषों के अतिरिक्त 562 (गैर लिंगीय )मतदाताओं ने भी मतदान किया!विधानसभा चुनावों में सत्तापक्ष कि दो प्रमुख पार्टियों (कांग्रेस/भाजपा )के प्रत्याशियों में शीला दीक्षित (कांग्रेस )18405 वोट के साथ द्वितीय स्थान पर रहे!भाजपा के प्रत्याशि विजेंद्र गुप्ता 17952 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे!वहीं आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल भारी बहुमत प्राप्त कर 44269 वोटों से विजयी रहे!अब तक दिल्ली में "आप"के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर चुनाव लड़ने वाले 69 में से एक भी उम्मीदवार ने इससे पहले विधानसभा का चुनाव नही लड़ा था लेकिन राजधानी में जब झाड़ू चली तो कई दशकों से जमें राजनेता भी सत्ता से बुहार दिए गये! गत 15 वर्षों से सत्ता से बनवास झेल रही भाजपा 32 सीटों के साथ विजयी रही!वहीं आम आदमी पार्टी "आप"ने 28 सीटें प्राप्त कीं!किन्तु कोंग्रेस को मात्र 8 सीटों के साथ करारी हार का सामना करना पड़ा!मुखयमंत्री पद के दावेदारों में आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने सत्ता केंद्र कि पार्टी (कांग्रेस)कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 26 हजार मतों से करारी शिकश्त दी!इससे पहले शीला दिक्षित लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुकीं है!चार अहम् राज्यों (दिल्ली,मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़)कि जनता ने ,भाजपा के लिए क्लीन स्वीप का सन्देश देकर परोक्ष रूप से अपनी पक्षधरता स्पष्ट कि है!
पिछले विधानसभा चुनावों में 43 सीटों से विजय दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी को मात्र 8 सीटें मिलने के पीछे;राजनीतिक दल जहाँ पार्टी कि नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे है!व्ही भाजपा 32 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर तो उभरी लेकिन बहुमत का आँकड़ा चार सीटों से छूट गया!उसके समक्ष सबसे बड़ी चुनौती उस आँकड़े को चुने कि है!
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों में से अरविन्द सिंह लवली और हारुन यूसुफ चुनाव में जीत दर्ज करा कराकर कांग्रेस कि साख बचाये हुए हैं!वहीं बदरपुर में भाजपा पहली बार जीती!
मतदाताओं ने जहाँ अपने पक्ष के उम्मीदवारों का चयन चुनाव चिन्ह दबाकर किया!वही कुछ मतदाताओं ने 'नोटा'के विकल्प को चुनना ही उचित समझा!अनुमानों के मुताबिक भाजपा कि इस जीत से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को काफीलाभ मिलेगा!अब पार्टी मोदी कि इस लहर को तूफ़ान में बदलने का प्रयास करेगी!
आम आदमी पार्टी के एक विचारक योगेन्द्र यादव ने जरूर कहा था कि "पहला चुनाव हारने,दूसरा हराने और तीसरा जीतने के लिए लड़ा जाता है!"लेकिन अब बदले माहौल में "आप"कि उम्मीदें सातवें आसमान पर है!जिसका असर निश्चित तौर पर आने वाले समय में देखा जा सकेगा!
No comments:
Post a Comment