78वी राष्ट्रीय सीनियर बैडमिन्टन चैंपियनशिप में फहराया श्रीकांत का परचम;सिंधु भी बनी चैंपियन!
न्यू दिल्ली स्थित सिरी फोर्ट कॉम्पलेकस में आयोजित 78वी सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल वर्ग में खेले गये मुकाबले में किदाम्बी श्रीकांत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष सिंगल्स का ख़िताब अपने नाम किया!श्रीकांत ने फाइनल्स में आर.एम.वी गुरुसाई दत्त को 21-13,22-20 से कड़ी टक्कर देते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया!थाईलैंड ओपन ग्रांप्री में गोल्ड जीत चुके श्रीकांत का यह पहला राष्ट्रीय ख़िताब है!किदाम्बी श्रीकांत बैडमिंटन के नए राष्ट्रीय चैंपियन बन गये है!वहीं महिला एकल वर्ग का ख़िताब पी.वी.सिंधु ने अपने नाम किया!
दुवितीय वरीयता प्राप्त खिलाडी पी.वी.सिंधु ने खेले गए फाइनल में रितुपर्णा दास को 21-11,21-17 से करारी शिकस्त दी!यह मुकाबला 30 मिनट तक चला!सिंधु का का अब तक का यह दूसरा राष्ट्रीय ख़िताब है!
पुरुष डबल्स का ख़िताब अक्षय देवालकर और प्रणय चौपड़ा ने अपने नाम किया !उन्होंने मुकाबले में मनु अत्री और सुमिता रेड्डी को 21-19,21-17 से मात दी!महिला डबल्स कि खिताबी भिडंत में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने सिकी रेड्डी और प्रांजया गडरे कि जोड़ी को 21-17,21-16 से पछाड़ ख़िताब अपने नाम किया!
अपर्णा बालन और अरुण विष्णु कि जोड़ी मिक्स्ड डबल्स कि नई चैंपियन बन गयी है!इस नयी महिला चैंपियन खिलाडी मिल गयी है!सायना नेहवाल को पछाड़ते हुए पी.वी.सिंधु ने नेशनल टूर्नामेंट जीतकर अपना लोहा मनवाया!वहीं दूसरी तरफ महिला डबल्स मुकाबलों में कॉन्ट्रोवर्सियल स्टार ज्वाला गट्टा और उनकी जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा ने ख़िताब जीता!इंडियन बैडमिंटन वर्ल्ड में यह साल पूरी तरह राइजिंग स्टार सिंधु के नाम रहा!उन्होंने कई मोर्चो पर अहम् पदक अपने नाम किए!!
No comments:
Post a Comment