Happy Diwali
दीवाली एक खुशियो का त्यौहार जहा हम देवी देवता कि पूजा किया करते है लक्ष्मी और गणेश कि जो कि दोनों ही शुभ माने जाते है गणेश शुभ कार्यो के लिए और लक्ष्मी धन के लिए । जब श्री राम ने रावण पर विजय पाई और राम अयोध्या आये और उनका स्वागत हुआ इस दिन से ही पावन दीवाली त्यौहार मनाया जाता है दुनिया भर में लोग सुख और
समृदि के लिए प्राथना करते है दो हफ्ते पहले ही लोग घरो में साफ साफसफाई करने लगते है औरजगा जगा दुकानो कि रोनक अलग ही चमकती है लोग अपने परिवार के सजाने का समान और बच्चो को तो सब से ज्यादा होड़ लगी रहती है पटाको कि इस शुभ दिन पर पूजा पाठ करके आस पड़ौस में मिठाईया बाट कर एक दूसरे को शुभ कामना देकर इस त्यौहार को ख़ुशी ख़ुशी मनाते है ,लेकिन देखा जाए तो हम ये परियास करे और प्राथना करे कि जो गरीब लोग जिनके पास खाने को पहनने को कुछ भी नही है और आज हम इस दिन प्रण ले कि हम इन लोगो के लिए कुछ सहायता पहुँचाने के हम सक्षम रहे ।
आप सब को दीवाली कि शुभ कामनाये
No comments:
Post a Comment