कौन कहता है कि मन में लगन न हो तो किया हासिल नही हो सकता ऐसा नज़ारा देखने को मिला "सलवान मैराथॉन "में जोकि आर्मी इलाके पर हुई जिसमे मन के लगन का वो सागर देखने को मिला जो जोश में था। इस इलाके में जंगल,खराब रास्ता,झाड़ और पत्थर थे और इस पर साहस के साथ बच्चे जोकि इस दौड़ में आये और दौड़े इस में वो बच्चे भी थे जो जो पूरी तरह सक्षम नही थे।


इनके साहस कि दात देनी चाइए कि एक तरफ दौड़ हो रही थी दूसरी तरफ इनको सहानभुति देने के लिए आर्मी के जवान इनको सहारा देकर और "एस जी टी बी खालसा कॉलेज"के बच्चो ने भी इन मासूम खलाड़ी को रास्ता दिखाया और अपनी मज़िल तक पोछाया कुछ खिलाडी चुके भी लेकिन हार नही मानी लेकिन इस को देख आचार्या चाणक्या कि ये बात



No comments:
Post a Comment