Friday, 3 December 2010

नरेन्द्र मोदी को राहत

जिस तरह से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरात गुलबर्ग सोसाइटी दंगो में लिप्त होने का आरोप लगे थे, आज  एस.आई.टी के द्वारा नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट मिल जाने से बड़ी राहत मिली है| कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की मौत गुलबर्ग सोसाइटी दंगे में हो गयी थी जिसमें उनकी पत्नी जकिया जाफरी ने भी मुख्यमंत्री या उनके कार्यालय में किसी भी तरह से संपर्क करने से इनकार किया है, सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने आरोप लगाया की जकिया जाफरी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्पर्क किया था पर वहां से उचित मदद नही मिली, उनके हलफनामे पर हीं सर्वोच्य नायालय ने एस. आई.टी को जांच का जिम्मा सौपा था| आज नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट मिल जाने से उनका कद राष्ट्रीय राजनीती में और बड़ा हो गया है, जिस तरह गुजरात नगरनिगम चुनाव कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया, और इस परिणाम के बाद लोग नरेन्द्र मोदी को गुजरात दंगे से ना जोर कर गुजरात में किये गए विकास के लिए जानते हैं| नरेन्द्र मोदी अगर भाजपा की और से प्रधानमंत्री के उमीदवार घोषित किये जाते हैं तो किसी को आश्चर्य नही होगा| नरेन्द्र मोदी को क्लीन चिट गुजरात और भाजपा के लिए 1 नयी उर्जा का कार्य करेगा| नरेन्द्र मोदी की दहार सारी भारत में सुनाई देगा|   
अभिषेक कुमार 
 

No comments:

Post a Comment