आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें इस प्रकार हैं:-
#सबसे बड़ा अग्नि कांड
*जयपुर के आई ओ सी के फ्यूल डिपो में लगी भयंकर आग ।
*हादसे में २० की मो़त और २५० से ज्यादा घायल ।
*कल शाम ७.३० बजे लगी आग अब तक धूं-धूं कर जल रही है ।
*डिपो में रुक -रुक कर हो रहे हैं धमाके ।
*आग बुझने में नाकाम रहा हर प्रशाशन ,कहा जा रहा है के पेट्रोल के खत्म हो जाने पर ही बुझेगी आग ।
*अब तक करीब ७०० करोण का नुकसान हो चुका है ।
*डिपो के १२ टेंकर जल कर खाक ।
*गेल ने गैस सप्लाई की बंद ।
*१५ बडी फेक्ट्रियां तथा ५० मकान खाक ।
#गुजरात के सी ऍम नरेंदर मोदी को स्वाइन फ्लू हुआ ,अच् १अन १ वायरस की हुई पुष्टि ।
#महंगाई ने आम आदमी की जेब पर चलाई कैंची ।
*महंगाई दर १.५१ % पर पिछले साल के मुकाबले सितम्बर में उत्पाद एवम सेवाएँ १३% ज्यादा महंगी ।
*अमेरिकी अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी से मुक्त ।
# आल द बेस्ट ,दिल्ली के लिए अब रेस शुरू बन्किंघ्म पैलेस में महारानी एलिजाबेथ ने बेतैन राष्टपति प्रतिभा पाटिल को सोपीं।
*बेतैन हासिल होने पर खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने इसे खेल मंत्री ऍम .एस.गिल और फ़िर अभिनव बिंद्रा के
हाथों में सोपीं । इससे पहले हुए रंगारंग कार्यकर्म ।
#कोल्कता मेट्रो से आगे निकली दिल्ली मेट्रो ।
*कोल्कता मेट्रो सेका परिचालन १९८२ में हुआ था लेकिन अब तक वह मुनाफे में नही आई ,वहीं दिल्ली मेट्रो का मुनाफा दुनिया में संचालित मेट्रो प्रणालियों में शुमार हो चुका है ।
#पाक वार्ता के लिए कोई शर्त नही राखी गई -पी.ऍम ।
#विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक का हुआ धमाके डर अंत ,कई जनि -मानी हस्तियों ने रैंप पर शिरकत की ।
# दिल्ली में परिवहन का किराया बढ़ने के बाद अब दूध हुआ महंगा ,मदर डेयरी ने बढाए रेट ।
No comments:
Post a Comment