Ref. No………… Dated : 05.04.2011
खालसा कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया 59वाँ वार्षिकोत्सव
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने कल अपना
वार्षिक दिवस मनाया
दिल्ली सरकार के उद्योग,श्रम एवं चुनाव मंत्री श्री
रमाकांत गोस्वामी इस समारोह में मुख्य अतिथि थे
वर्ष 2010-11 मे कालेज
से विभिन्न विषयों एवं खेलकूद में उत्कृषट प्रदर्शन करने वाले
विद्यर्थों को सम्मानित करते हुए युवा पीढ़ी को समाज में तमाम
विद्रूपताओं के खिलाफ खड़ा होने तथा समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का
आह्वान किया
उन्होंने कहा कि आज शिक्षा केवल पुस्तकों तक ही सीमित नहीं
है,बल्कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होना चाहिये जिसमेन खेलकूद एवं
अन्य गतिविधियाँ भी महत्वपूर्ण हैं
समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उप
सचिव डॉ शकील अहमद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई सूचना
प्रौद्योगिकी और शिक्षा का तालमेल बहुत जरूरी हो गया है
पठन पाठन के
पारंपरिक तरीके बदलने की जरूरत तो है किंतु सामाजिक मूल्यों की उपस्थिति
भी बहुत आवश्यक है
दिल्ली सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह
सरना ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में मूल्यवादी शिक्षा पर बल
दिया
उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा का अर्थ यह बिलकुल नहीं होना चाहिये
कि हम अपनी परंपरा को भूल जाएं, बल्कि उसे नये सिरे से परिभाषित करना
चाहिये
कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ जसविंदर सिंह ने वर्ष 2010-11 में कॉलेज के
विद्यीर्थियों एवं अध्यापकों की अकादमिक एवं अन्य उपलब्धियों को कॉलेज के
वार्षिक प्रतिवेदन में प्रस्तुत किया
वर्ष 2010-11 मे कालेज से विभिन्न
पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज
के तीन विद्यार्तियों ने ग्वांगझू एशियाई खेलों में हैंडबाल मे भारत का
प्रतिनिधित्व किया
40 के लगभग ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया
कालेज की पंजाबी विभाग की साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता डॉ वनिता कौर
को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर दिल्ली सिक्क गुरद्वारा
प्रबंधल समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं उपाध्यक्ष
सरदार भजन सिंह वालिया,स.जोगिंदर सिंह, स.गुरमीत सिंह शंटी,स. करतार सिंह
कोचर, कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष स. जोगिंदर सिं वालिया एवं
कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह आनंद
No comments:
Post a Comment